रांची। झारखण्ड राज्य वुडबाल संघ के द्वारा झारखण्ड वुडबाल टीम को टी शर्ट एवं किट देकर रवाना किया।इस अवसर पर नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पोद्दार ,समाजसेवी अन्नू पोद्दार ,आशुतोष द्विवेदी एवं समाजसेवी राजीव रंजन ने संयुक्त रुप से युवा खिलाड़ियो को टी शर्ट देकर रवाना किया।ज्ञात हो कि नागपुर में 12 जुलाई से 17 जुलाई तक नागपुर में टी आर एम कॉलेज में आयोजित नेशनल वुडबाल प्रतियोगिता 2019 में झारखंड वुडबाल टीम भी भाग लेगी।इस अवसर पर खिलाड़ियों को माला एवं लड्डू खिलाकर विजेता बनने के लिए शुभकामनाएं भी दी गईं।
इस अवसर पर झारखण्ड वुडबाल टीम रवाना होने वाले खिलाड़ियो के नाम इस प्रकार है आयुष नायक, सौरव नायक, गंभीर कुमार, अक्षित चोहान, शुभम शर्मा, अजित महतो, सरवर अंसारी, बबलू कुमार महतो, अशोक बेदिया एवं देवपूजन ठाकुर तथा बालिका वर्ग में भावया, तनीषा, पूजा, कृपा, मनोरमा आदि शामिल हैं। यह जानकारी अमित कुमार साहू ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें