चाईबासा। सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने कोमोलिका बारी को बधाई दी है. श्रीमती कोड़ा ने बधाई देते हुए कहा कि स्पेन में आयोजित वर्ल्ड यूथ आर्चरी चैंपियनशिप के महिला एकल कैडेट रिकर्व वर्ग में भारत की कोमोलिका बारी ने स्वर्ण पदक जीत लिया. फाइनल मुकाबले में कोमोलिका ने जापान की वाका सोदोका को 7-3 से हरा कैडेट वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. कोमोलिका को बहुत बधाई, उन्होंने देश का नाम रौशन किया तथा कोल्हान का मान बढ़ाया .
मौके पर त्रिशानु राय , सुरा बिरुली , विकास वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें