यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 26 अगस्त 2019

अजय मारू ने दी सिंधु की सफलता पर बधाई


रांची। राज्य सभा के पूर्व सांसद अजय मारु ने पीवी  सिंधु के विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने  बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के लिए महिला या  पुरुष वर्गों में   गोल्ड मेडल नहीं जीता है। स्विट्जरलैंड में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात देकर पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है।  भारत की पीवी सिंधु की यह जीत से भारत में महिला सशक्तिकरण प्रशस्त हो रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के खेल नीति को बढ़ावा देने के कारण हो सका है। आनेवाले समय में पीवी सिंधु भारत के लिए और भी ख़िताब जीतेगी ऐसी आशा है साथ ही आने वाले  भारत बैडमिंटन में बिश्व में विशेष स्थान हासिल करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...