चाईबासा। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष व लोहरदगा के पूर्व सांसद डॉक्टर रामेश्वर उरांव को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटि का अध्यक्ष तथा पाँच कार्यकारी अध्य्क्ष क्रमशः ईरफान अंसारी , कमलेश महतो , राजेश ठाकुर , मानस सिन्हा व संजय पासवान के मनोनयन पर प०सिंहभूम जिले कांग्रेसियों ने मंगलवार को उन्हें बधाई दी गई है।
रामेश्वर उरांव के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।
सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आने वाले चुनाव में राज्य भर में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा। बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पार्टी को मजबूती मिलेगी। बधाई देने वालों में सांसद गीता कोड़ा , जिप उपाध्यक्ष चाँदमनी बालमुचू , जिप सदस्य सुशीला पुरती , कृष्णा सोय , त्रिशानु राय , जोसेफ पुरती , चंद्रशेखर दास , रमेश तामसोय, जितेन्द्र नाथ ओझा , बामिया बारी , सुरेश सावैयां , बिरसा कुंटिया , सनातन बिरुआ , तुरी सुंडी , विकास वर्मा , संतोष सिन्हा , नीरज कुमार झा , मोहन सिंह हेम्ब्रम , शिवकर बोयपाई , पूर्ण चन्द्र कायम , विवेक विशाल प्रधान , बैजनाथ निषाद , प्रदीप राऊत , अमर बालमुचू , शकीला बानो , प्रेम मलिंग पुरती , मुकेश कुमार दास , आकाश पुरती , तरुण कुमार , सिंगराय गोप , अब्दुल खालिक , सुशील कुमार दास , तरुण पुरती , साधुचरण बारजो , मो०सलीम , रूप सिंह बालमुचू , घासीराम समाड , बागुन कालुण्डिया , मुन्ना सहित अन्य शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें