यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 3 मार्च 2019

नारी शक्ति के स्वावलंबन से समृद्ध होगा झारखंडः रघुवर दास

नारी शक्ति को राज्य की शक्ति बनाना है
मानव संसाधन को दक्ष करना सरकार का लक्ष्य
पलायन रोकना हमारी प्राथमिकता


जमशेदपुर। राज्य की महिलाओं और बच्चों में अपार क्षमता है। यहां की महिलाएं और बच्चियां अपनी शक्ति को पहचाने। आप को ही हमें राज्य की शक्ति बनाना है, क्योंकि जब आप स्वावलंबी होंगी तो झारखंड समृद्ध और स्वावलंबी होगा। राज्य की अर्थव्यवस्था व्यवस्था को भी आप से मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री की भी यही सोच है कि अगर किसी भी देश या राज्य को आगे बढ़ाना है तो नारी शक्ति को आगे बढ़ाना होगा। इस मूलमंत्र को आत्मसात कर राज्य सरकार दक्षता प्राप्त मानव संसाधन तैयार करने में जुटी है। खादी ग्राम उद्योग बोर्ड, कल्याण विभाग, दीनदयाल कौशल योजना, स्किल इंडिया और ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से युवाओं, महिलाओं वबच्चियों को हुनरमंद बनाया जा रहा है ताकि झारखण्ड का यह मानव संसाधन आर्थिक स्वालंबन की ओर अग्रसर हो सके। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कही। श्री दास शनिवार को जमशेदपुर में सिलाई खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित सिलाई, कढ़ाई, प्रशिक्षण एवं मशीन वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पलायन रोकना है हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड से लोग काम की तलाश में पलायन करते हैं, इसमें बच्चियां भी शामिल रहती हैं। जहां काम के दौरान उनका शारीरिक और मानसिक शोषण भी होता है। सरकार का लक्ष्य है पलायन रुके। इस निमित्त राज्य की बच्चियों को खासकर आदिवासी व दलित समाज की बच्चियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से आच्छादित किया जा रहा है। रांची में 16 करोड़ की लागत से कौशल कॉलेज का उद्घाटन हुआ। जहां 350 बच्चियां विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण ले स्वावलंबन की ओर अग्रसर होंगी। इनमें 80% बच्चियां आदिवासी और दलित समाज से आती हैं। कपड़ा उद्योग में कई प्रशिक्षण प्राप्त बच्चियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

अतिरिक्त आय हेतु स्कूल का ड्रेस बनाएंगी महिलाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे करीब 40 लाख बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म का निर्माण भी अब प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के जरिए कराया जाएगा। ताकि नारी शक्ति के लिए अतिरिक्त आमदनी की व्यवस्था हो सके। आज वितरित की जा रही सिलाई मशीन का उपयोग आप इस दिशा में कर सकेंगी। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं अपना व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए मुद्रा योजना के तहत बैंक से लोन ले सकती हैं। इस कार्य में सरकार आपकी मदद को तत्पर है।

हुनर की मांग पूरी दुनिया में, युवा पीढ़ी हुनरमंद बने
श्री रघुवर दास ने बताया कि हुनर की मांग पूरी दुनिया में है। इस निमित्त राज्य की युवा पीढ़ी को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बनाना भी सरकार का लक्ष्य है। गरीब होने की सोच को बदलना होगा। सुखी संपन्न होने के लिए आपको डिग्री के साथ साथ हुनरमंद होना भी जरूरी है। रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में आप खुद अपने पैरों पर खड़ा हो आर्थिक स्वालंबन का मार्ग प्रशस्त कर सके।

इस अवसर पर खादी ग्राम बोर्ड बोर्ड के सलाहकार श्री जोगेश मल्होत्रा, खादी ग्राम बोर्ड के सदस्य श्री कुलवंत सिंह बंटी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राणा, संजीव सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा व अन्य उपस्थित थे।

रांची की प्रिया जायसवाल को मिसेज एलिगेंट का खिताब


* बिझार ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता


रांची । बिझार (बिहार-झारखंड) ब्यूटी पेजेंट की ओर से 2 मार्च को पटना में आयोजित मिसेज  इंडिया प्रतियोगिता में प्रतिभागी रांची निवासी प्रिया जायसवाल को मिसेज एलिगेंट 2019 के खिताब से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड से एकमात्र प्रतिभागी प्रिया जायसवाल ने कड़ी प्रतिस्पर्द्धा में यह पुरस्कार हासिल की। मिसेज इंडिया प्रतियोगिता के ऑडिशन में झारखंड की राजधानी रांची निवासी प्रिया जायसवाल शामिल हुई थी। पटना स्थित होटल लेमन ट्री में आयोजित ऑडिशन प्रतियोगिता में जज के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झिंगानिया शामिल थीं। इस संबंध में श्रीमती जायसवाल के पति प्रवीण जायसवाल ने बताया कि पेशे से ब्यूटीशियन प्रिया मिसेज इंडिया के ऑडिशन में शामिल होने वाली झारखंड की एकमात्र प्रतिभागी थी। प्रिया की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर उनके परिजन व इष्ट मित्रों ने बधाई दी है।

शनिवार, 2 मार्च 2019

राहुल गांधी ने सुनी व्‍यवसायियों की समस्‍याएं, कहा हर समस्‍या का करेंगे समाधान



रांची। कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार झारखंड दौरे पर आये राहुल गांधी ने झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों से शनिवार को मुलाकात की। ये मुलाकातें वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय की पहल पर हुईं । राहुल से मिलनेवाले चैंबर के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व चैंबर अध्‍यक्ष दीपक मारु ने किया। दीपक मारु ने बताया कि हाल में दिनों में बिजली के रेट में बढ़ोत्‍तरी समेत कई अन्‍य समस्‍याओं से व्‍यवसायी परेशान हैं। उनकी बातें सुनने के बाद राहुल गांधी ने चैंबर को भरोसा दिलाया कि राज्‍य में कांग्रेस की सरकार बनी तो व्‍यापार सुगम बने इसकी हर संभव कोशिश होगी और व्‍यवसायियों को इंस्‍पेक्‍टर राज से छुटकारा दिलाया जायेगा। राहुल से मिलनेवाले व्‍यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल में एसके अग्रवाल, विनय अग्रवाल, भानु प्रताप सिंह, दिनेश प्रसाद साहू और निरंजन शर्मा के नाम शामिल हैं।
अन्‍य समुदायों के लोगों से भी मिले राहुल
राहुल गांधी ने व्‍यवसायियों के अलावा समाज के अन्‍य समुदाय के लोगों से भी शनिवार को मुलाकात की। उनसे मुसलमान, ईसाई और सरना समाज का प्रतिनिधिमंडल भी शनिवार को मिला। राहुल से मिलनेवाले मुस्‍लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व कारी जान मोहम्‍मद रिजवी ने किया। उनके साथ मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी, डॉ माजीद आलम, मंजूर अहमद अंसारी, अकील उर रहमान और एस अली शामिल थे। मुसलमानों ने उन्‍हें बताया कि भाजपा के शासनकाल में मुसलमानों पर अत्‍याचार बढ़ा है। झारखंड में मॉब लिचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। राहुल गांधी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्‍वस्‍त किया कि मुस्‍लिम समुदाय की हर समस्‍या दूर की जायेगी। वहीं राहुल से ईसाई समाज का प्रतिनिधिमंडल ऑल चर्चेज कमिटी के प्रेसिडेंट फादर थियोडोर टोप्‍पो के नेतृत्‍व में मिला। प्रतिनिधिमंडल में पीसी मुर्मू, रतन तिर्की, दयामनी बारला, प्रभाकर तिर्की और वासवी किड़ो शामिल थीं। इसी तरह केंद्रीय सरना समाज के प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सरना समिति के अध्‍यक्ष अजय तिर्की, आदिवासी जन परिषद के अध्‍यक्ष प्रेम शाही मुंडा, आदिवासी सरना सभा के महासचिव वीरेंद्र भगत, आदिवासी लोहरा समाज के अभय भुतकुंवर, बेदिया विकास परिषद के जीतनाथ बेदिया और मुखिया संघ के अध्‍यक्ष सोमनाथ मुंडा के नाम शामिल हैं। इस मुलाकात के लिए पहल पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने की।       

झारखंड में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की फिर उठने लगी मांग


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  गुलाबी गैंग फूंकेगा आंदोलन का बिगुल


रांची।  झारखंड में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन के स्वर उभरने लगे हैं। विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से शराबबंदी लागू करने की मांग उठने लगी है। महिला हितों के संरक्षण के लिए संघर्षरत शहर की सामाजिक संस्था नारी शक्ति सेना(गुलाबी गैंग) की अध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि झारखंड में पूर्ण शराबबंदी की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही है। राज्य की राज्यपाल व मुख्यमंत्री को इस संबंध में पूर्व में ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन  इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू होने से वहां सामाजिक परिवर्तन की बयार बह रही है। वहां समाज स्वच्छ व स्वस्थ हो रहा है। सामाजिक समृद्धि आ रही है। इसके विपरीत झारखंड में शराब के कारण सामाजिक विकृतियां बढ़ रही है। यहां का सामाजिक विकास अवरूद्ध हो रहा है। शराब क ी वजह से असमय  महिलाएं अपना परिजन खोने को विवश हैं। इस संबंध में  गुलाबी गैंग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के दिन सरकार को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा  कि झारखंड सरकार द्वारा राज्य में शराब की बिक्री को बढ़ावा दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य सरकार का यह निर्णय जनहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार शराब दुकानें खोलने के निर्णय को अविलंब वापस ले।  शराब की वजह से राज्य में अपराध व दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। इसे रोकने की दिशा में सरकार को ठोस पहल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में शामिल कई मंत्रियों ने भी शराबबंदी की मांग को लेकर सरकार से आग्रह किया है।

राहुल गांधी के दौरे से सत्ता पक्ष भयभीतः शशि भूषण राय


 

 रांची।  राजधानी के मोरहाबादी मैदान में हुए परिवर्तन उलगुलान रैली पर प्रतिक्रया देते हुए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव शशि भूषण राय ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जनता के द्वारा मिले अपार समर्थन से सत्ता पक्ष के लोग भयभीत हो गए हैं। रैली में जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष ने जनता से जुड़े विषय पर बात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अच्छे दिन के झूठे वायदे को याद दिलाया, इससे भाजपा के पास कोई जवाब नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि परिवर्तन उलगुलान रैली में राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों की जमीन की रक्षा करने के लिये हम ट्राईबल बिल और पेसा कानून लाये थे। जल, जंगल, जमीन आदिवासियों की है और कांग्रेस इसकी रक्षा हमेशा करेगा।
मोरहाबादी मैदान में राहुल गांधी की रैली में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस उलगुलान परिवर्तन रैली में उपस्थित भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि झारखण्ड राज्य वास्तव में परिवर्तन की दहलीज पर  खड़ा हो गया है। इसके पूर्व
बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर शशि भूषण राय और प्रोफेसर विनोद सिंह को प्रदेश कांग्रेस के तरफ़ से प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी मिली थी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर का बना खाना खाया। उन्होने विधायक दल नेता आलमगीर आलम के घर से बना बिरयानी उन्हें काफ़ी पसंद आया और श्री गांधी ने परिवार के लोगों और विशेष कर श्रीमती आलम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
श्री राय ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के यात्रा ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थक को सक्रिय कर दिया है। उनके दौरे से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।  जिसका आगामी चुनावों में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का एक ऐतिहासिक दौरा सफल रहा।

बिजली वितरण व्यवस्था के निजीकरण का पुरजोर विरोध

 रांची । झारखंड ऊर्जा श्रमिक संघ ने जमशेदपुर व रांची में बिजली वितरण व्यवस्था को निजी हाथों में दिए जाने के झारखंड ऊर्जा विकास निगम प्रबंध समिति के उस निर्णय का पुरजोर विरोध किया है, जिसमें रांची व जमशेदपुर को निजी कंपनी के द्वारा बिजली वितरण कराया जाना है। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि निगम बनने के बाद ऊर्जा निगम प्रबंध समिति द्वारा इस तरह के कई निर्णय आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से कराए जाने का लिया गया है,  जो पूरी तरह फेल रही ।जितने भी आउटसोर्सिंग कंपनियां अलग अलग कार्यों के लिए रखी गई, वह पूरी तरह फेल है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण मैन पावर का है, जहां कर्मियों को आठ महीने से भुगतान नहीं हो पा रहा और वहीं राज्य के अलग अलग एरिया बोर्ड में एजेंसी नियुक्त किए जाने से निगम को भी लगातार करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है !
उन्होंने कहा कि निगम के इस निर्णय से प्रतीत होता है कि जिन अधिकारियों के ऊपर पूरी जवाबदेही है, बिजली वितरण सुचारू रूप से चलाये जाने का, वह अपनी जवाबदेही निभा पाने में पूरी तरह विफल रहे हैं और अपनी कमियां छुपाने के लिए इस तरह का निर्णय लेकर अपने को बचाने का प्रयास कर रहे हैं ।
अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री इस विभाग के मंत्री भी हैं, वह खुद निगम की ओर से लिए गए आउट सोर्सिंग निर्णय जिसमें मीटर रीडिंग , मैन पावर और इससे संबंधित जो भी निर्णय लिये गये उसकी समीक्षा करें तो सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
अजय राय ने कहा कि पूर्व में भी एनटीपीसी के साथ जो ज्वाइंट वेंचर पीटीपीएस के लिए हुआ है और जिन शर्तो के साथ इकरारनामा हुआ, उसे क्रियान्वित नही किया जा रहा है , इसकी भी जांच होनी चाहिए।

निर्मला कॉन्वेंट में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला


रांची।  निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल एदलहातू रांची में अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से  दिनांक 26 फरवरी को एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के लगभग सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन के उपलक्ष में विद्यालय के विद्यार्थियों ने नाट्य कला के माध्यम से लोगों को कई संदेश दिए, कई प्रकार का नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने बताया कि व्यक्ति की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें । मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने कहा कि अगर हमारे द्वारा फैलाए गए गंदगी को कोई निरक्षर व्यक्ति साफ करता है तो यह हमारी नैतिकता के खिलाफ है अतः हमें स्वयं ही व्यर्थ पदार्थों को उचित स्थान अर्थात कूड़ेदान में डालना चाहिए। मौके पर विद्यालय के सचिव श्रीमती सीमा शर्मा शिक्षक, गोपाल चंद्र दास, सुधीर सिंह, अनिमा एक्का, किरण कुमारी, रेखा कुमारी सहित विद्यालय के सभी स्टूडेंट्स उपस्थित थे ।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...