अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुलाबी गैंग फूंकेगा आंदोलन का बिगुल
रांची। झारखंड में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन के स्वर उभरने लगे हैं। विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से शराबबंदी लागू करने की मांग उठने लगी है। महिला हितों के संरक्षण के लिए संघर्षरत शहर की सामाजिक संस्था नारी शक्ति सेना(गुलाबी गैंग) की अध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि झारखंड में पूर्ण शराबबंदी की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही है। राज्य की राज्यपाल व मुख्यमंत्री को इस संबंध में पूर्व में ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू होने से वहां सामाजिक परिवर्तन की बयार बह रही है। वहां समाज स्वच्छ व स्वस्थ हो रहा है। सामाजिक समृद्धि आ रही है। इसके विपरीत झारखंड में शराब के कारण सामाजिक विकृतियां बढ़ रही है। यहां का सामाजिक विकास अवरूद्ध हो रहा है। शराब क ी वजह से असमय महिलाएं अपना परिजन खोने को विवश हैं। इस संबंध में गुलाबी गैंग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के दिन सरकार को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा राज्य में शराब की बिक्री को बढ़ावा दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य सरकार का यह निर्णय जनहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार शराब दुकानें खोलने के निर्णय को अविलंब वापस ले। शराब की वजह से राज्य में अपराध व दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। इसे रोकने की दिशा में सरकार को ठोस पहल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में शामिल कई मंत्रियों ने भी शराबबंदी की मांग को लेकर सरकार से आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें