यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय से विश्व ब्राह्मण संघ को हर्ष


रांची। विश्व ब्राह्मण संघ की एक बैठक होटल जेनिस्टेन रांची मैं अपराहन 3:00 बजे से हुई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने की। बैठक में ध्वनि मत से देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना के निर्णय की सराहना की गई। इससे  सबों को शिक्षा सुलभ हुई है। यहां के विद्यार्थी दरभंगा या बनारस संस्कृत पढ़ने जाते थे  खर्च भी अब कम होगा कम खर्च में अच्छी शिक्षा डिग्री हासिल होगी जिस तरह  बीएचयू की स्थापना से काशी का महत्व बढ़ा उसी तरह बाबा नगरी को भी इसकी आवश्यकता थी। इससे अध्यात्म का क्षेत्र और विकसित होगा। विश्व ब्राह्मण संघ की मांग पूरी हुई है।  इससे राज्य के ब्राह्मणों को उनके सनातन धर्म एवं संस्कृति की रक्षा में मदद मिलने की उम्मीद जगी है। झारखंड विधानसभा में जो निर्णय लिया गया संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापना की और इस संबंध में जो  विधेयक पास किया गया इस पुनीत कार्य के लिए मुख्यमंत्री माननीय रघुवर दास जी तथा झारखंड सरकार के सभी उच्चाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई साथ ही इस कार्य  हेतु लगे रहे संघर्षरत हमारे सांसद विधायक और जनप्रतिनिधि सभी को साधुवाद इन सबों के प्रयास से ही संभव हो पाया है। विश्व ब्राह्मण संघ सब का धन्यवाद करता है  आज की इस बैठक में मुख्य रूप से रामदेव पांडे, दिव्य ज्ञान जी महाराज, नाग प्रेमी , राजा दुबे ,पवन पांडे ,अनिरुद्ध तिवारी, राजेश तिवारी ,बैजनाथ पांडे ,मदन मोहन झा नितेश तिवारी  संजीव चौधरी  श्याम झा  वीरेंद्र त्रिपाठी संतोष पाठक आदि मौजूद थे।

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

लघु और कुटीर उद्योगों के विकास से सुदृढ़ होगी अर्थव्यवस्थाः रघुवर दास


सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने झारखण्ड में 1105.74 लाख रुपये के लघु उद्योग को दी मंजूरी
==================
मधु उत्पादन, लाह के उत्पादन व वनोत्पाद को मिलेगा बढ़ावा

दो हजार लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष और हजारों लोगों के लिए खुला अप्रत्यक्ष रोजगार का मार्ग
===================

दिल्ली/रांची। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की योजना संचालन समिति की बैठक में झारखण्ड में लघु उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1105.74 लाख रुपये की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके तहत लोहरदगा में मधुमक्खी पालन व मधु उत्पादन के लिए 172.83 लाख, रामगढ़ के सुकरिग्रहा में आभूषण निर्माण हेतु 312.34 लाख, रांची के बुंडू में लाह प्रसंस्करण के लिए 471.25 लाख और गुमला में लाह व वनोत्पाद हेतु 149.32 लाख की परियोजना को स्वीकृति मिली है। परियोजना के कुल लागत का 15 प्रतिशत झारखण्ड सरकार द्वारा एवं शेष केंद्र सरकार एवं लघु उद्यमियों द्वारा वहन किया जाएगा। 

लघु उद्योग को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने परियोजनाओं की स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जल्द योजना को धरातल पर उतारने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लघु उद्योग को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकताओं में से है। इन परियोजनाओं से 2 हजार लोग प्रत्यक्ष और हजारों लोग अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से आच्छादित होंगे। यह तो एक शुरुआत है। आने वाले समय में पूरे राज्य में इसका विस्तार कर लोगों को रोजगार का अवसर दिया जाएगा। लघु उद्योग का विस्तार किया होगा। 

नई दिल्ली में आयोजित बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव श्री अरुण कुमार पांडा, झारखण्ड के उद्योग सचिव श्री के रवि कुमार,  मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड श्री अजय कुमार सिंह, जिडको के महाप्रबंधक श्री श्री बी एम एल दास व अन्य उपस्थित थे।

यह है महत्वपूर्ण बातें

★ परियोजना के लिए NI-MSME और IMEDF नोडल एजेंसी रहेगी

★तकनीकी एजेंसी JIIDCO को नियुक्त किया गया है

★क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड और अन्य होंगे

धन्यवाद ज्ञापन और पुष्प गुच्छ की परिपाटी समाप्त करेंः डॉ डी के तिवारी

मुख्य सचिव ने दिया राज्य सरकार के कार्यक्रमों और राजकीय समारोह के प्रोटोकॉल में धन्यवाद ज्ञापन और पुष्प गुच्छ की परिपाटी को समाप्त करने का निदेश 

रांची। मुख्य सचिव डॉ डी के तिवारी ने आज एक अहम फैसला लेते हुए राज्य सरकार के कार्यक्रमों और राजकीय समारोह के प्रोटोकॉल में धन्यवाद ज्ञापन और पुष्प गुच्छ की परिपाटी समाप्त करने का निदेश दिया।

मुख्य सचिव ने यह निर्देश दिया है कि राजकीय कार्यक्रमों समारोह में गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह आदि से करने की परंपरा का परित्याग करते हुए उनका स्वागत सीधे स्वागत संबोधन के माध्यम से किया जाए। किसी कार्यक्रम में यदि पुष्प गुच्छ देना अत्यंत आवश्यक महसूस हो रहा हो तो इसके स्थान पर एक अकेला पुष्प दिया जा सकता है। किंतु यह भी अपवाद स्वरूप होगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि किसी कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ/उपहार से स्वागत किया जाना अत्यंत अपेक्षित हो तो ऐसी परिस्थिति में राज्य सरकार का पहले अनुमोदन प्राप्त करना होगा।

अति विशिष्ट कार्यक्रमों का संचालन मिनट टू मिनट कार्यक्रम के आधार पर

मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे राजकीय कार्यक्रम जिसमें भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं झारखंड राज्य के माननीय राज्यपाल मुख्य अतिथि अथवा गणमान्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होते हैं वैसे कार्यक्रमों का संचालन संबंधित कार्यालय के द्वारा अनुमोदित होने वाले मिनट टू मिनट कार्यक्रम के आधार पर ही किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि सामान्यतः स्वागत संबोधन के दौरान आमंत्रित और मंचासीन गणमान्य अतिथियों का परिचय प्रस्तुत करते हुए उनका स्वागत उद्घोषक या स्वागत भाषण देने वाले के संबोधन के माध्यम से होगा।

धन्यवाद ज्ञापन भी अब से हुआ इतिहास

कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन के जाने की परंपरा का भी परित्याग कर मंच संचालक उद्घोषक द्वारा आवश्यकता अनुसार कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की जा सकती है। अब से धन्यवाद ज्ञापन राज्य के किसी भी कार्यक्रम और राजकीय समारोह का भाग नहीं होगा।

मुख्य सचिव ने यह स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा योजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास परिसंपत्तियों के वितरण इत्यादि से संबंधित राजकीय कार्यक्रम एवं विभिन्न राज्य के समारोहों के आयोजन के संचालन में अक्सर समय सीमा के भीतर कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से करने में अत्यंत कठिनाई होती है, इन सब को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संपन्न करने के लिए ये निर्णय लिए गए हैं।

निर्देशों का दृढ़ता पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश

मुख्य सचिव ने राज्य के सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव सभी प्रधान सचिव सभी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त सभी विभागाध्यक्ष और सभी उपायुक्त को इससे अवगत कराते हुए इन निर्देशों का दृढ़ता पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को किया जागरूक


मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के तत्वाधान में आयोजित जल संरक्षण अभियान वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
==================
33.3 प्रतिशत हुआ झारखण्ड का वन से आच्छादित क्षेत्र

सभी की जरूरत जल और पर्यावरण संरक्षण

चार वर्ष पूर्व लगे पौधे अब पेड़ बन गए
===============

कुसई कॉलोनी/रांची। मुझे याद है वर्ष 2015 । जब मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के साथ हमसभी ने कुसई कॉलोनी में गुलमोहर के पौधे लगाए थे। आज चार वर्ष बाद जब उन नन्हें पौधों को पेड़ बनता देख रहा हूं तो आत्मिक खुशी होती है। यह प्रत्यक्ष रूप से दिख रहा है। आप सभी को भी अवसर मिले तो एक पौधा जरूर लगाएं। यह पुण्य का कार्य है। शुद्ध वातावरण के लिए यह जरूरी है। तभी हम बेहतर जीवन आने वाली पीढ़ी को दे सकते हैं। ये बातें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने झारखण्ड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के तत्वावधान में कुसई कॉलोनी में आयोजित जल संरक्षण अभियान वृक्षारोपण कार्यक्रम में कही।

अच्छे उद्देश्य के लिए किया गया प्रयास सफल होता है

डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि राज्य सरकार के सतत प्रयास का प्रतिफल है कि झारखण्ड का वन क्षेत्र बढ़कर 33.3 प्रतिशत हो गया। हमें इस प्रतिशत को और बढ़ाना है। यह कार्य जन सहयोग से संभव है। राज्य सरकार ने 1 जुलाई से 15 अगस्त जल शक्ति अभियान चला रही है। राज्य के 44 नदियों के तटीय क्षेत्र में पौधारोपण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने भी श्रमदान कर , पौधरोपण कर जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संचार किया है। हम सभी को इसके लिए काम आरंभ करना चाहिए। क्योंकि अच्छे उद्देश्य के लिए किया गया प्रयास सफल होता है।

इस अवसर पर झारखण्ड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री निरंजन कुमार, एम डी वित्त श्री राजेन्द्र अग्रवाल, HDFC बैंक के क्लस्टर हेड श्री कुमार अभिषेक, श्री ऐ के सिंह व अन्य उपस्थित थे।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी संघ का स्थापना दिवस 27 को



रांची। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी संघ का संयुक्त स्थापना दिवस समारोह शनिवार 27 जुलाई को विष्णु गली, मेन रोड, रांची स्थित होटल ट्राइजेंट इन में आयोजित होने जा रहा है। सका खुला सत्र 10 बजे पूर्वाहन से 1 बजे अपराहन तक चलेगा। इसके बाद 2 बजे अपराहन से प्रतिनिधि सत्र आयोजित होगा। समारोह का उद्घाटन एआइआरआरबीइए के महासचिव कामरेड वेंकटेश्वर रेड्डी करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एनएफआरआरबीई के महासचिव कामरेड शिवकरण द्विवेदी शिरकत करेंगे। वहीं एनएफआरआरबीओ के महासचिव कामरेड अब्दुल सईद खान विशिष्ठ अतिथि और एनएफआरआरबीओ के अध्यक्ष कामरेड शगुन शुक्ला मुख्य वक्ता होंगे।
यह जानकारी संयुक्त सम्मेलन की स्वागत समिति के अध्यक्ष विनोभावे विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. (डा.) रमेश शरण और सचिव कामरेड ओम प्रकाश उपाध्याय ने दी है।

रालोसपा ने चलाया सदस्यता अभियान


रांची। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी रांची महानगर के तत्वाधान में अरगोड़ा बाईपास चौक में सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सुबोध कुमार ने किया एवं संचालन विवेक बैठा ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष राजू महतो, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं महासचिव शंकर वर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि सदस्यता अभियान का लक्ष्य झारखंड के महानगर समेत सभी जिलों में चलाया जा रहा है और पार्टी झारखंड के जन मुद्दों के साथ-साथ छात्र नौजवानों को रोजगार एवं किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से लागू करने में भूमिका अदा करेगी। कार्यक्रम को उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में सदस्यता अभियान के साथ जन मुद्दों को आगे कर कार्य किया जाएगा। ज्वलंत मुद्दों को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। महासचिव शंकर वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अपने कार्यक्रमों एवं जन सरोकारों को लेकर आगे बढ़ेगी और झारखंड की राजनीति में एक बेहतर विकल्प बनेगी। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
मौके पर गणेश दास, गोपाल महतो, सुदामा मुंडा, संतोष कुमार, गौरी शंकर भगत, विनोद बड़ाईक, अजय पवार, आजाद अंसारी, मोहम्मद इकबाल, चंदन सिंह आदि शामिल हुए।

नफरत की सियासत करने वालों से रहे होशियारः नायक


रांची। आवाम को नफरत फैलाने वालों से होशियार रहने की जरूरत है आज मुल्क नाजुक दौर से गुजर रहा है नफरत की सियासत करने वाले सदियों से चली आ रही है उपयुक्त बातें झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के रांची जिला उपाध्यक्ष जनक नायक ने कही.
भाईचारे को नुकसान पहुंचाने और हिंदू और मुसलमान के दरमियान नफरत की दीवार खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं जनक नायक ने कहा कि नफरत की सियासत करने वाले मुल्क शांति को भंग कर रहे हैं मुल्क की तरक्की में बाधा बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुल्क की तरक्की के लिए प्यार मोहब्बत का माहौल बहुत जरूरी है लेकिन यहां पर हिंदू और मुसलमान के दरमियान नफरत की दीवार खड़ी की जा रही है जनक ने कहा कि मुल्क की आवाम को ऐसे लोगों से होशियार रहने की जरूरत है हमें सिर्फ अपने मुल्क की तरक्की के बारे में सोचनी चाहिए तब हमारा देश खुशहाल होगा

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...