रांची। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी संघ का
संयुक्त स्थापना दिवस समारोह शनिवार 27 जुलाई को विष्णु गली, मेन रोड, रांची स्थित
होटल ट्राइजेंट इन में आयोजित होने जा रहा है। सका खुला सत्र 10 बजे पूर्वाहन से 1
बजे अपराहन तक चलेगा। इसके बाद 2 बजे अपराहन से प्रतिनिधि सत्र आयोजित होगा।
समारोह का उद्घाटन एआइआरआरबीइए के महासचिव कामरेड वेंकटेश्वर रेड्डी करेंगे जबकि
मुख्य अतिथि के रूप में एनएफआरआरबीई के महासचिव कामरेड शिवकरण द्विवेदी शिरकत
करेंगे। वहीं एनएफआरआरबीओ के महासचिव कामरेड अब्दुल सईद खान विशिष्ठ अतिथि और
एनएफआरआरबीओ के अध्यक्ष कामरेड शगुन शुक्ला मुख्य वक्ता होंगे।
यह जानकारी संयुक्त सम्मेलन की स्वागत समिति के अध्यक्ष विनोभावे
विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. (डा.) रमेश शरण और सचिव कामरेड ओम प्रकाश
उपाध्याय ने दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें