यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 6 अगस्त 2019

गायत्री परिवार ने चलाया वृक्षारोपण

रांची। हरियाली भूतल के श्रृंगार।
जहां वृक्ष हैं ,वहीं बहार
हमें न काटो , हमें न बांटो।

वृक्ष हितकारी संत हैं,
इनके उपकार अनंत हैं।

इन नारों, जय घोषों और जयकारों के साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार संस्थान शांतिकुंज के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संचालित वृक्ष गंगा अभियान के तहत रांची शहर के कई स्थानों एवं संस्थाओं के माध्यम से यहां वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया।
गायत्री परिवार द्वारा चलाए गए वृक्षारोपण  कार्यक्रम से  STF क्षेत्र में उनके कार्यालय के स्टाफ और एजी कॉलोनी डोरंडा क्षेत्र में नागरिकों के सहयोग,समर्थन एवं सौहार्द में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहां के निवासी जन काफी प्रभावित हुए और गायत्री परिवार द्वारा ऐसे वृक्षारोपण कार्य को भविष्य में करने के लिए भी प्रोत्साहित करते हुए समर्थन एवं सहयोग की बात कही ।
इस वर्ष श्रावण मास में जगुआर एस टी एस कैम्प टिम्बर ग्राम , एजी कॉलोनी डोरंडा , जैक कार्यालय पास प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय  कैम्पस एवं हिनू क्षेत्र में, रातू कांटी टांड़ क्षेत्र आदि में अभी तक करीब 2500 पौधों का रोपण- कार्यक्रम  हुए । संस्थान अधिकारी गणों , परिवार परिजनों एवं उन सभी पड़ोसियों के सहयोग से आम, अमरूद, करंज, आंवला, शीशम , सांगवान, कटहल आदि अनेक तरह के पौधे रोपे गए गायत्री परिवार द्वारा निम्नलिखित नारों के साथ वृक्षारोपण किया गया --

करते वृक्ष प्रदूषण दूर।
देते हैं हमें बरसा भरपूर ।।
 वृक्षारोपण कार्य  महान।
 एक वृक्ष  दस पुत्र समान,

वन रोपें और उद्यान लगाएं ।
हरा-भरा निज देश बनाएं ।।
वृक्ष हितकारी संत हैं ,
इनके उपकार अनंत हैं।।
 हरियाली भूतल के श्रृंगार
 जहां वृक्ष  हैं वहीं बाहर।।
इन जय घोषों व नारों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...