रांची। एचईसी परिसर स्थित गायत्री शक्तिपीठ , सेक्टर - दो, धुर्वा के साधकों द्वारा दीया युवा मंडल के महिला व पुरूष सदस्य गणों के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । एसटीएफ ,जगुआर रातु के आन्तरिक सुरक्षित क्षेत्र में करीब 500 वृक्ष के पौधे लगाए गये । पौधरोपण के पूर्व पौधों का वैदिक मंत्रों से विधिवत अभिमंत्रित एवं पूजित करके अधिकारी तथा सैनिकों
सहित मुख्य अतिथि और आगन्तुकों को भी पीठासीन पुजारी रामाज्ञा सिंह तथा जटा शंकर झा द्वारा मंगलाचरण मंत्रोच्चार से चन्दन, रोरी का तिलक व मौली धागा सूत्र बाँध स्वागत करके 500 के करीब अनेक प्रकार के पौधे रोपित किए गये। एसटीएफ अधिकारी एवं सैनिक गणों को प्रमोद कुमार द्वारा गुरुदेव श्री के गायत्री युग सत् साहित्य का भी वितरण किया गया।
संबोधन में पीठ पुजारी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि जन समूह में वृक्षारोपण कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने के लिए मानव व प्रकृति को होने वाले लाभ से अवगत कराकर पेड़ लगाने व उसके संरक्षण हेतु प्रेरित करना होगा । प्रकृति की हरियाली और मनुष्य की खुशहाली एवं पर्यावरण संतुलन हेतु लोगों को जागरूक करना समय की माँग है । यह जानकारी दीया युवा समूह के प्रतिनिधि नीरज कुमार और अभिषेक कुमार ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें