यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित


* नेताजी सुभाष चंद्र बोस हाउस विजयी घोषित
पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी : डाॅ.रोमी झा

रांची। अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड पर अवस्थित मदर्स इंटरनेशनल, पिपरटोली में गुरुवार को इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस हाउस के छात्र विजयी रहे। इस अवसर पर विजयी टीम को पुरस्कृत करते हुए विद्यालय की प्राचार्या डॉ. रोमी झा ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है। खेलकूद से बच्चों का शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। विभिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन से बच्चों में टीम भावना भी विकसित होती है, जिसका लाभ आगे चलकर बच्चों को मिलता है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान दें। यह शारीरिक और बौद्धिक विकास में सहायक होता है। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र, स्कूल के शिक्षकगण व अभिभावक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...