यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 14 सितंबर 2019

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन


* सोशल मीडिया द्वारा प्रसारित गलत खबरों का प्रभाव विषयक कार्यशाला में बोले वक्ता,
* सामाजिक समरसता के लिए अफवाहों से बचना जरूरी

रांची। राजधानी के अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड पर अवस्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पिपरटोली (चापूटोली) में शनिवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसका विषय "सोशल मीडिया द्वारा प्रसारित गलत खबरों का प्रभाव"रखा गया था। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता लॉजिकल इंडिया के सीईओ भरत कुमार ने संगोष्ठी के विषय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया का दायरा काफी बढ़ता जा रहा है। इस पर कई उपयोगी जानकारियां भी प्राप्त होती रहती हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कभी-कभी सोशल मीडिया पर गलत खबरें भी प्रसारित कर दी जाती है, जिसका हमारे समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और सामाजिक समरसता बिगड़ने की संभावना रहती है। इससे हमें बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय के अनुसार मीडिया का दायरा भी विस्तारित हो रहा है। मीडिया कर्मियों को सकारात्मक खबरों को प्रचारित-प्रसारित करने पर विशेष रुप से ध्यान देने की आवश्यकता है। वहीं,  नकारात्मक खबरों की पुष्टि अत्यंत जरूरी है। इस अवसर पर उड़ान की सीईओ और परामर्शी अलका सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित कई खबरों का दुष्प्रभाव भी पड़ता है। कई बार कुछ खबरों की वजह से सांप्रदायिक माहौल भी बिगड़ने की संभावना बन जाती है। ऐसी गलत खबरों से हमें परहेज करना चाहिए। सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने वाली कई अपुष्ट खबरों के कारण सामाजिक वैमनस्यता फैलने की बातें भी सामने आती रहती है।
 इसलिए हमें इस मामले में विशेष सजगता बरतने की जरूरत है। इस संबंध में सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जाने की भी आवश्यकता है। इस कार्यशाला में स्कूल के छात्रों ने काफी दिलचस्पी दिखाई और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली खबरों के प्रति सजग और सतर्क रहने का संकल्प लिया। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ रोमी झा, अर्चना, ज्योत्स्ना, शिव शंकर भट्टाचार्य, तनवीर जफर सहित अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को सोशल मीडिया की महत्ता के बारे में जानकारी दी और इससे संबंधित जागरूकता फैलाने में वक्ताओं की भूमिका के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में काफी संख्या में छात्र मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...