* दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता में अनिकेत और मनीष को मिला प्रथम पुरस्कार
रांची। राजधानी के अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड पर अवस्थित पीपर टोली स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में प्रथम कक्षा के छात्र अनिकेत राज और सीनियर ग्रुप में दसवीं कक्षा के छात्र मनीष अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। विद्यालय की प्राचार्य डॉ रोमी झा ने प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर डॉ झा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण के आदर्शो पर चलते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें। श्री कृष्ण जन्मोत्सव हमें शांति और भाईचारे का भी संदेश देता है। विषम परिस्थितियों में भी संकटों का सामना करते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए श्री कृष्ण का संदेश हमें प्रेरित करता है। उन्होंने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हम सब शांति और प्रेम से समाज में रहने के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाना हमारी परंपरा रही है। इस परंपरा का निर्वहन करते रहना हमारी संस्कृति भी है। इस परंपरा व संस्कृति को अक्षुण्ण रखना हमारा कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। मौके पर काफी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक गण व निदेशक एके झा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें