* बोले प्रो. यूएम झा, मेहनत व लगन का कोई विकल्प नहीं
रांची। मेहनत से मुकाम हासिल होता है। लगन और मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। उक्त बातें प्रताप विश्वविद्यालय, जयपुर के वाइस चांसलर डॉ.(प्रो.) यूएम झा ने कही। प्रो.झा ब्रांबे के जाहेर ग्राम स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में कैरियर काउंसलिंग पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इन्हें निखारने में शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित कर लगन से परिश्रम करें। अपने कैरियर के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने कैरियर की चिंता स्वयं करनी होगी। शिक्षकों का मार्गदर्शन इसमें काफी सहायक होता है। जिस विषय के प्रति छात्रों का रुझान हो, जिस विषय में रुचि हो, उसी विषय पर जोर देना चाहिए। शिक्षकों को भी छात्रों की इच्छा और जिज्ञासा के अनुरूप उनका मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को सही दिशा दिखाने के लिए शिक्षकों के अलावा अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों का भविष्य संवारने के लिए शिक्षकों का आह्वान किया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या डॉ.रोमी झा, प्रख्यात शिक्षाविद् अंबुज झा सहित स्कूल के शिक्षकगण वह काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें