यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 19 सितंबर 2018

रस्मे-पगड़ी का आयोजन

डोरंडा मनिटोला फिरदौस नगर मे बुधवार को शाम 4 बजे रस्मे पगड़ी का आयोजन मौलाना सैय्यद अल्क़मा शिबली की सरपरस्ती मे किया गया। मुख्य अतिथि विनय सिन्हा दीपू ने लोगो को मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारगी अमन शांति के साथ मनाने का संदेश दिया।कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथिगण एवं फिरदौस नगर मुहर्रम कमिटी के खलीफा फजले इलाही नेे सफेद कबूतर उड़ा कर शांति का संदेश दिया।मौके पर मौलाना अल्क़मा शिबली, विनय सिन्हा दीपू, जमीला खातून,फजले इलाही,मो मुन्ना, मो चुन्नू, मो तनवीर, डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्य्क्ष असरफ अंसारी,नसिमुल हक सरफ़राज़, मौलाना मनिरुद्दीन, बाबर,हाजी यासीन, हाजी मन्नान, मो अय्युब, मो ताज़ीम, मो जावेद, हाजी नज़ीर आदि लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...