यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

धौताल अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ो की हुई बैठक



कर्मा पूजा और मुहर्रम एक ही दिन होने से बैठक में रही चर्चा का विषय

आपलोग मुहर्रम की तैयारी किजये, कही कोई समस्या नही है: पप्पू गद्दी


रांची।  धोताल अखाड़ा रांची की एक अहम बैठक मुहर्रम के जुलूस निकालने और समय की पाबंदी को लेकर आज दिनांक 29 अगस्त 2019 को गद्दी तंज़ीम हिंदपीढ़ी रांची में हुई। बैठक में धौताल अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ों, इमामबाडो के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता धौताल अखाड़ा के अध्यक्ष मनसूर गद्दी ने की और संचालन धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी और सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकिलुर्रह्मान ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में जुलूस से संबंधित समस्याओं को सभी अखाड़ा के प्रतिनिधि ने अपने-अपने समस्या रखी। मोराबादी के लोगो ने कहा कि मोरहाबादी से लेकर मेन रोड तक पांच स्थान पर करमा पूजा का अखाड़ा रहता है और उसी स्थान से मोहर्रम का जुलूस निकलता है। क्योंकि कर्म और करमा पूजा उसी दिन है इसको देखते हुए कार्य किया जाए। जिस पर प्रमुख खलीफा पप्पू गद्दी ने कहा कि यह बात हम सीनियर एसपी को बताएंगे, और इसका हल निकाला जाएगा। वही लेक रोड अखाड़ा के लोगो ने कहा कि लेक रोड, पुरानी रांची, कांग्रेस रोड, के पास पूरा अंधेरा रहता है इसे देखा जाए। पुरानी रांची के पास करमा पूजा अखड़ा से मोहर्रम का जुलूस निकलता है इसे देखा जाय। जिस पर दो धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी ने कहा कि आप लोग मोहर्रम जुलूस की तैयारी कीजिए कहीं कोई समस्या नहीं होगी। सारी समस्या को हम देख लेंगे। आप लोगों ने जो समस्या बताई है हम इसकी जानकारी सीनियर एसपी, डीसी, और मुख्यमंत्री को भी देंगे। जय सिंह यादव ने कहा कि कोई भी पर्व बाधा नहीं बनेगा, हम धौताल अखाड़ा के सदस्य के तरह हैं। हम आपके स्वागत करने को महावीर चौक पर तैयार हैं। आप लोग वक्त पर जुलूस निकाले। बैठक में  उप खलीफा रोजन गद्दी, सचिव जमील गद्दी, संरक्षक मासूम गद्दी, बशीर गद्दी, साहेब अली, गुल मोहम्मद गद्दी, जुनैद गद्दी, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकिलुर्रह्मान, कलीम गद्दी, तमो गद्दी, बल्लू गद्दी, गुलज़ार गद्दी, राजू गद्दी, अरशद गद्दी, मो हसन, मो शोएब खान, साद अंसारी, अब्दुल आरिफ, मो जलील, मो करीम खान, इकराम आलम, शादाब खान समेत धौताल अखड़ा के सभी लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...