यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 16 जुलाई 2018

एचईसी में खेल-कूद प्रतियोगिता




राँची एचईसी, राँची में सोमवार. 16 जुलाई से विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ एचईसी के सीएमडी अविजीत घोष के कर-कमलों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री अविजीत घोष के द्वारा कैरम खेल कर किया गया इसके साथ ही शतरंज प्रतियोगिता का भी शुभारम्भ हुआ। इस अवसर प्रतियोगी खिलाड़ी के साथ कम्पनी के वरीय पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं ठेका श्रमिक मौजुद रहे। एचईसी के खेल पदाधिकारी श्री आशीष सिंह ने बताया कि कैरम प्रतियोगिता में संस्था से कुल 75 कर्मचारी भाग ले रहे हैं एवं इसे एचईसी के खेल समिति के सदस्य सर्वश्री अनील कुमार, लक्ष्मण टुडू, प्रदीप कुमार, नितेश कुमार सिंह एवं पुष्पेश राज द्वारा संचालित किया जा रहा है।

इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्रीमती अरुंधती पण्डा, निदेशक (कार्मिक), एम.के.सक्सेना, निदेशक (विपणन), राणा एस चक्रवर्ती तथा कार्मिक प्रमुख श्री दीपक दुबे एवं अन्य वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

इन खेलों के अतिरिक्त टेबल टेनिस का आयोजन खेल-कूद समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...