यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 30 दिसंबर 2018

उपलब्धियों भरा रहा एचइसी के सीएमडी का कार्यकाल



31 दिसंबर को सेवा निवृत्त हो रहे अभिजीत घोष

रांची। हेवी इंजीनियरिंग कार्पेरेशन (एचइसी) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अभिजीत घोष 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वे पिछले पांच वर्षों से इस पद की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। उनका कार्यकाल काफी उपलब्धियों भरा रहा है। इस अवधि में उन्होंने कई देशी-विदेशी कंपनियों के साथ एमओयू किया। मशीनों के आधुनिकीकरण और प्लांट के जीर्णोद्धार में इनका अहम योगदान रहा। औद्योगिक शांति कायम रखने में इन्हें सफलता मिली। उद्योग हित के साथ श्रमिक हित का भी इन्होंने ध्यान रखा। श्रमिक हित में लिए गए निर्णयों के कारण मजदूर आंदोलनों में भी कमी आई। रक्षा, इस्पात, परमाणु, अंतरिक्ष, रेलवे आदि से संबंधित कंपनियों से बड़े कार्यादेश प्राप्त करने में भी वे सफल रहे। बड़े बकायेदारों और राजस्व संग्रहण में भी इन्होंने अहम भूमिका रही। अधिनस्थ अधिकारियों को वे समय-समय पर उद्योग के हित में आवश्यक निर्देश देते रहे। सोमवार को नए सीएमडी की घोषणा हो सकती है। भारी उद्योग मंत्रालय में इस संबंध में निर्णय लिया जा सका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...