यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 28 जुलाई 2018

सेफ्टी मैनेजमेंट ऑन माइनिंग मशीनरी पर दो दिवसीय कार्यशाला


भाग ले रहे हैं माइनिंग सेक्टर के दिग्गज
रांची। द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जरनल, भुवनेश्वर और एकेएस यूनिवर्सिटी ऑफ सतना(मध्यप्रदेश) के संयुक्त तत्वावधान में व एचईसी के सहयोग से सेफ्टी मैनेजमेंट ऑन माइनिंग मशीनरी विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ होटल चाणक्य बीएनआर में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन  शनिवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने बतौर मुख्य अतिथि किया। एचईसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अविजित घोष, सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह, एस्सेल माइनिंग इंडस्ट्री के प्रबंध निदेशक तुहिन कुमार मुखर्जी, एकेएस यूनिवर्सिटी के चेयरमेन अनंत कुमार सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद थे।।कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.पीके बानिक ने किया। इस कार्यशाला में विशेषज्ञ खदान प्रबंधक, माइनिंग सेफ्टी इंजीनियर, माइनिंग उपकरणों के निर्माता सहित माइनिंग इंडस्ट्री के सुरक्षा विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। दो दिनों तक होनेवाली कार्यशाला में देश के 120 डेलिगेट्स शामिल हुए।  इस दौरान कुल 24 तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे। की-नोट एड्रेस सीसीएल के तकनीकी निदेशक एके मिश्रा ने  प्रस्तुत किया। वहीं एचईसी के सीएमडी अविजित घोष खदानों मे सुरक्षा प्रबंधन की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीएमडी, एचईसी, सीएमडी, सीसीएल , एस्सेल माइनिंग के एमडी तुहिन मुखर्जी व एकेएस के चेयरमैन को उनकी विशिष्ट उपलब्धि के लिए लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। मौके पर डीजी,माइन्स सेफ्टी डॉ.असीम सिन्हा, उप निदेशक, डीजीएमएस, रांची संजीवन राय सहित माइन्स सेफ्टी के कई विशेषज्ञ मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...