यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 2 नवंबर 2019

एचइसी के राणा शुभाशीष चक्रवर्ती पीएचडी की उपाधि से सम्मानित




एचइसी के निदेशक, मार्केटिंग एंड प्रोडक्शन राणा सुभाशीष चक्रवर्ती वल्द स्व.जगन्नाथ चक्रवर्ती एवं स्व. तृप्ति चक्रवर्ती को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान झारखंड राय युनिवर्सिटी. कमड़े रातु रोड, रांची ने प्रदान किया है। उन्होंने सितंबर 2019 में कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता पाई है। उनका शोध का विषय था-चैलेंजेज एंड ऑपरच्युनिटीज ऑफ कार्पोरेट सोशल रिस्पोंसिब्लिटीः ए केस स्टडी ऑफ मेकान लिमिटेड, रांची। उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर डा. शाहिद अख्तर और आइएसएम, रांची के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के एसोसिएट प्रोफेसर डा. संदीप कुमार के निदेशन में अपना शोध कार्य पूरा किया। राय युनिवर्सिटी के कंट्रोलर ऑफ एक्जामिनेशन की ओर से 30 अक्टूबर 2019 को इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया। श्री चक्रवर्ती की पत्नी केया चक्रवर्ती ने पति की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...