यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 21 जून 2019

मारवाड़ी युवा मंच का योग शिविर



रांची। मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा  द्वारा विश्व योगा दिवसीय के दिन योग शिविर का आयोजन ऑक्सीजन पार्क मोराबादी में सुबह 5:45  बजे से किया जा रहा है। यह शिविर प्रशिक्षक श्री एसएन योगाध्यानम करम सन्यासी  बिहार योगा स्कूल के अध्यापक के प्रशिक्षण में होगा ।इस कार्यक्रम के  संयोजक अमित जांगिड़ और निखिल पोद्दार थे।
समारोह में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विशाल पाडिया , सचिव विकास अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल, नीरज अग्रवाल ,सचिन मोतीका ,अमित शेट्टी, विकास अग्रवाल ,विकास गोयल , संजय बजाज, विशाल महलका ,विनोद अग्रवाल ,माधव अग्रवाल ,अशोक लाल ,दीपक गोयनका ,गौतम अग्रवाल, आशीष गोयनका, दीपक जालान बनवारीलाल मोदी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी प्रवक्ता पवन  मुरारका ने दी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...