यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 11 सितंबर 2019

मायुमं महिला समर्पण का मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर



मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने आज नामकुम  तेतरी टोली मैं मुफ्त मेगा  स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया | इस शिविर में मेडिका हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मुफ्त में बीपी चेक, शुगर चेक, बीएमआई,  ऑक्सीमेंएंट्री की जांच की और साथ ही उचित सलाह भी दी | इस शिविर में 120 लोगों ने जांच करवाई | वहां पहली बार इस तरह की मुफ्त जांच शिविर लगाई गई | जिसे सभी लोगों ने बहुत सराहना किया और आगे भी इस तरह  का शिविर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया | मेडिका  के डॉक्टर की टीम को तुलसी पौधा देखकर उन्हें सम्मान किया गया और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया |
 इस मुफ्त मेगा स्वास्थ्य शिविर में अध्यक्ष मीनू अग्रवाल,  सचिव मनीषा पोद्दार, संयोजिका अनू पोद्दार, लक्ष्मी पोद्दार, डोली बंसल, रश्मि मालपानी, अनीता  अग्रवाल  उपस्थित रही  |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...