यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

बूढ़ी गायों को दिया चारा और दाना

“मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने किया गौ सेवा का परचम बुलंद’

रांची। गौ सेवा कार्यक्रम के तहत आज गोपाष्टमी एवं आमला नौमी के शुभ अवसर परअध्यक्ष किरण खेतान ने शुकरहट्टू ग़ौशाला में रहने वाली बूढ़ी एवं लाचार गायों के लिए चारा एवं दाना का प्रबंध किया ।
गौशाला में गौसेवार्थ गुड़ चोकर खली एवम् गायों के लिए  अन्य खाद्य सामग्री संस्था द्वारा दी गई।

इसके पश्चात शाखा सदस्यों द्वारा आज आंवला नवमी के अवसर पर  आंवला के वृक्ष की पूजा अर्चना की।
अध्यक्ष किरण खेतान ने कहा कि
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज एवं राष्ट्र में गो सेवा एवं गो रक्षा का संदेश देना है।
मौके पर शाखा अध्यक्षा किरण खेतान, सचिव मीणा टाईवाला,
उपाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ,
नीलम मोदी,कविता सोमानी,
आशा सराफ,अनु पोद्दार, सुनीता सोनी,पूजा सरावगी सहित कई अन्य महिलाएं कार्यक्रम में शामिल थी।

यह जानकारी मीडिया  प्रभारी राधा ड्रोलिया ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...