रांची। मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा, के द्वारा ज़िंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन को मिला एक एंबुलेंस जो संस्था के साथ रहकर गरीबों की सेवा करेगी
मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के द्वारा मानव उत्थान व गरीब मरीजो को निःशुल्क एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ज़िंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन को एक एम्बुलेंस दिया गया।
इस एंबुलेंस का उद्घाटन गरीब मरीजों के परिजन लालू चंद्रवंशी, जतिन दास, बुधनी देवी के कर कमलों से कराया गयाl यह एम्बुलेंस झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष स्व विनय जालान की पुण्यस्मृति में दिया गया। एम्बुलेंस मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा और ज़िंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चलेगा।
एम्बुलेंस गरीब मरीजो के लिए निःशुल्क है। एम्बुलेंस में स्वास्थ्य सुरक्षा से संबधित सभी जीवन रक्षक उपकरण मौजूद रहेंगे। एम्बुलेंस 24 × 7 गरीब मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगा।
एम्बुलेंस देने के दौरान मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के अध्यक्ष तुषार विजयवर्गीय ने कहा की, आज ना जाने कितने गरीब परिवारों के पास पैसा ना होने के कारण एम्बुलेंस उपलब्ध नही हो पाता है। ऐसे में गरीब परिवार के लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कभी कभी तो गरीब परिवार के मरीजो की जान चली जाती है। ऐसे में हमारी उपलब्ध कराई एम्बुलेंस सेवा गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित होगी।
ज़िंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्विनी राजगढ़िया ने कहा कि हमारी संस्था के द्वारा चलाया जा रहे एम्बुलेंस ने समय पर पहुँच कर कई मरीजो की जान बचाई है। आज तक 1400 से अधिक सेवाएं रिम्स में रहकर दे चुकी हैं! सरकारी अस्पताल का एम्बुलेंस चलता तो है लेकिन सरकारी तंत्र की तरह ही चलता है। जो प्राइवेट एम्बुलेंस होते है वो गरीबो से मोटी रकम वसूलते है। ऐसे में गरीब अपने को असहाय महसूस करते है। ऐसे गरीब परिवार के मरीजो के लिए हमारी संस्था की निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा लेकर उनके द्वारा सदैव तत्पर रहती है।
उन्होंने एम्बुलेंस देने के लिए मारवाड़ी युवा मंच का धन्यवाद दिया और कहा मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा हमेशा समाज के लिए काम करते आई है।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा, मुख्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष वरुण जालान, सचिव दीपक गोयनका, कोषाध्यक्ष शुभम सिंघानिया, उपाध्यक्ष सचिन मोतिका, एम्बुलेंस प्रभारी संजय बजाज, अमित सेठी,आशीष डालमिया, दीपक जालान, अभिषेक चौधरी, पवन मुरारका, अजय डिडवानिया, रौनक झुनझुनवाला, विवेक बागला समेत अन्य दोनों संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे।
जिंदगी मिलेगी दोबारा के अध्यक्ष अश्विनी राजगढ़िया, सचिव जेपी सिंघानिया, रमन साबू ,सौरभ मोदी, विवेक बआगला लोग मौजूद थे।
*जिंदगी मिलेगी दोबारा संस्था अपील करती है जिनका एंबुलेंस बेकार पड़ा हुआ है या रखा हुआ है वह संस्था के नाम पर से दे सकते हैं संस्था उनका आभारी रहेगी।
*अध्यक्ष
ज़िन्दगी मिलेगी दोबारा फ़ाउंडेशन
अश्विनी राजगढ़िया 9709000007*
मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के द्वारा मानव उत्थान व गरीब मरीजो को निःशुल्क एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ज़िंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन को एक एम्बुलेंस दिया गया।
इस एंबुलेंस का उद्घाटन गरीब मरीजों के परिजन लालू चंद्रवंशी, जतिन दास, बुधनी देवी के कर कमलों से कराया गयाl यह एम्बुलेंस झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष स्व विनय जालान की पुण्यस्मृति में दिया गया। एम्बुलेंस मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा और ज़िंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चलेगा।
एम्बुलेंस गरीब मरीजो के लिए निःशुल्क है। एम्बुलेंस में स्वास्थ्य सुरक्षा से संबधित सभी जीवन रक्षक उपकरण मौजूद रहेंगे। एम्बुलेंस 24 × 7 गरीब मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगा।
एम्बुलेंस देने के दौरान मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के अध्यक्ष तुषार विजयवर्गीय ने कहा की, आज ना जाने कितने गरीब परिवारों के पास पैसा ना होने के कारण एम्बुलेंस उपलब्ध नही हो पाता है। ऐसे में गरीब परिवार के लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कभी कभी तो गरीब परिवार के मरीजो की जान चली जाती है। ऐसे में हमारी उपलब्ध कराई एम्बुलेंस सेवा गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित होगी।
ज़िंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्विनी राजगढ़िया ने कहा कि हमारी संस्था के द्वारा चलाया जा रहे एम्बुलेंस ने समय पर पहुँच कर कई मरीजो की जान बचाई है। आज तक 1400 से अधिक सेवाएं रिम्स में रहकर दे चुकी हैं! सरकारी अस्पताल का एम्बुलेंस चलता तो है लेकिन सरकारी तंत्र की तरह ही चलता है। जो प्राइवेट एम्बुलेंस होते है वो गरीबो से मोटी रकम वसूलते है। ऐसे में गरीब अपने को असहाय महसूस करते है। ऐसे गरीब परिवार के मरीजो के लिए हमारी संस्था की निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा लेकर उनके द्वारा सदैव तत्पर रहती है।
उन्होंने एम्बुलेंस देने के लिए मारवाड़ी युवा मंच का धन्यवाद दिया और कहा मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा हमेशा समाज के लिए काम करते आई है।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा, मुख्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष वरुण जालान, सचिव दीपक गोयनका, कोषाध्यक्ष शुभम सिंघानिया, उपाध्यक्ष सचिन मोतिका, एम्बुलेंस प्रभारी संजय बजाज, अमित सेठी,आशीष डालमिया, दीपक जालान, अभिषेक चौधरी, पवन मुरारका, अजय डिडवानिया, रौनक झुनझुनवाला, विवेक बागला समेत अन्य दोनों संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे।
जिंदगी मिलेगी दोबारा के अध्यक्ष अश्विनी राजगढ़िया, सचिव जेपी सिंघानिया, रमन साबू ,सौरभ मोदी, विवेक बआगला लोग मौजूद थे।
*जिंदगी मिलेगी दोबारा संस्था अपील करती है जिनका एंबुलेंस बेकार पड़ा हुआ है या रखा हुआ है वह संस्था के नाम पर से दे सकते हैं संस्था उनका आभारी रहेगी।
*अध्यक्ष
ज़िन्दगी मिलेगी दोबारा फ़ाउंडेशन
अश्विनी राजगढ़िया 9709000007*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें