रांची। मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के द्वारा बेटी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अपर बाजार स्थित शिव नारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला मध्य विद्यालय के छात्राओं के बीच चित्रकला एवं कथा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं का कला निखारने की कोशिश की गई।
मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कहा कि, किसी भी विद्यार्थी का छात्र जीवन मे यदि कला निखर जाए तो आगे जाकर कला के क्षेत्र में बढ़िया भविष्य बनाया जा सकता है। श्री पाड़िया ने कहा कि, मारवाड़ी युवा मंच हमेशा ऐसे कार्यो को कर युवाओं का छात्राओं का कला निखारने का काम करते आया है। मंच हमेशा सेवा के संकल्पित है।
सचिव विकास अग्रवाल ने कहा कि, मंच अच्छे चित्रकारी एवं कथा लेखन करने वालो को उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित करेगी।
प्रतियोगिता आयोजन के संयोजक विकास अग्रवाल,( इवेंट ) एवं तरुण अग्रवाल थे।
प्रतियोगिता में राज कुमार अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, दीपक गोयनका, अमित सेठी, दीपक जालान, प्रमोद मोदी, अजय खेतान, विकास अग्रवाल, चेतन पोद्दार, स्पर्श चौधरी, समीर जोशी, विकास गोयल, सुमीत अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें