यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 18 अगस्त 2019

मायुमो ने किया निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन


रांची। मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में प्रातः 6 : 30 बजे निःशुल्क जाँच शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घटान मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने किया।

जाँच शिविर के माध्यम से लोगो का शुगर, ब्लडप्रेशर, लीवर, हृदय, आंख, कान और गले से संबंधित रोगों की जाँच की गई।

निःशुल्क शिविर में कुल 65 लोगों की जाँच की गई।

मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कहा कि, आज की भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपने सेहत पे ध्यान नही दे पा रहे है। जिसके कारण कई रोग उप्तन्न हो जा रहे है। नियमित जाँच के माध्यम से  बीमारियों का पता चलते रहता है।

कार्यक्रम के संयोजक नीरज अग्रवाल एवं बिमल अग्रवाल ने बताया कि निःशुल्क जाँच शिविर के माध्यम से कई लोगो की बीमारियों का पता चला। उन्होंने कहा कि आज के समय मे नियमित जाँच एवं सही खान पान बहुत जरूरी है। हमलोग जो भी जाँच कर रहे है उसका रिकॉर्ड भी रख रहे है |

निःशुल्क जाँच शिविर में सचिव विकास अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अमित सेठी, संदीप जाजोदिया, रवि आंनद, प्रमोद मोदी, हिमांशु धूत, समेत अन्य शाखा के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...