यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 17 जनवरी 2019

मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने मानसिक रोगियों की सुध ली


रांची। मकर संक्रांति के शुभ अवसर  मारवाड़ी युवा मंच की समर्पण शाखा के सदस्यों के द्वारा कांके रोड स्थित परम मित्र सदन के मानसिक रोगियों की सेवा की गई । क़रीब 30 लोगों को मफ़लर शॉल भेंट किया एवं नाश्ता कराया गया।

इस मौके पर विनीता सिंघानिया एवं कोमल झुनझुनवाला ने समस्त सामग्री का दान दिया ।
अध्यक्ष किरण खेतान ने कहा कि हमारे छोटे छोटे प्रयास इन विशेष लोगों की विशेष सेवा है हमारी शाखा आने वाले समय में भी इस तरह के कार्यक्रम करती रहेगी ।कार्यक्रम के समय अध्यक्ष किरण खेतान, सचिव मीना टाइवाला , विनीता सिंघानिया , कोमल झुनझुनवाला ,उनकी माताजी कांता झुनझुनवाला ,सोनी डिंपल ,अनीता अग्रवाल अन्नू पोद्दार ,कविता सोमानी मौजूद थी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राधा ड्रोलिया ने दी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...