यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 14 दिसंबर 2019

जननायक समिति ने बांटे कंबल

मानवता की सेवा की मिसाल पेश की

विनय मिश्रा
चक्रधरपुर : सामाजिक संस्था जन नायक समिति अपने उत्कृष्ट कार्यों से पूरे  झारखंड में लोकप्रिय है। पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित जननायक समिति के जनहित में किए गए कार्यों की सराहना की जाती है। संस्था से जुड़े सभी लोगों द्वारा मानवता व परोपकार का अदभुत उदाहरण पेश किया जाता रहा है। संस्था की उपलब्धियों में भीषण कडाके की ठण्ड में  प्रतिदिन स्टेशन परिसर के निकट भूखे व लाचार लोगों को  रोटी खिलाना तथा उनके बीच कंबल वितरण जैसे पीड़ित मानवता के कार्य भी शामिल हैं। जन नायक समिति के संरक्षक राजू कसेरा की माता स्व विलासी देवी की छठी पुण्य तिथि पर गरीब असहाय लोगों को भोजन के साथ साथ ठंड से जूझ रहे लोगों की सुधि लेते हुए उन्हें कंबल उपलब्ध कराया गया। भीषण ठण्ड के बीच खुले आसमान में रहने वाले लोगों को राजू प्रसाद कसेरा के द्वारा इनके बीच कंबल वितरण करना सराहनीय पुनीत कार्य हैं। ऐसे लोगों से समाज को प्रेरणा भी मिलती हैं। इस अवसर पर संजय पासवान, अनुप दुबे,प्रशांति साहा, कृष्णा दुबे, बासुदेव साहा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

जरमुंडी में निर्दलीय सीताराम पाठक का पलड़ा भारी


जनसभाओं में उमड़ रही भारी भीड़
सरयू राय की चुनावी सभा 16 को



विनय मिश्रा
जरमुंडी। विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याश के रूप में चुनावी संग्राम में उतरने वाले सीताराम पाठक की स्थिति दिनों दिन मजबूत होती जा रही है। इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों का उन्हें स्नेह और समर्थन तो मिल ही रहा है, वहीं, चुनाव प्रचार के लिए झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व प्रखर वक्ता सरयू राय भी 16 नवम्बर को इनके पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। श्री पाठक के समर्थक जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में विगत 15 वर्षों से लोगों के बीच सक्रिय हैं। सबों के साथ हमेशा सुख-दुख में खड़े रहने वाले सीताराम पाठक को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। कयास लगाया जा रहा है कि सरयू राय के आगमन से जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र का परिदृश्य बदलेगा। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक यहां पर राष्ट्रीय दलों और क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं। इन दलों की ओर से भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी जा रही है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी सीताराम पाठक के पक्ष में भी व्यापक जनसमर्थन देखा जा रहा है। गौरतलब है कि रघुवर सरकार के मंत्री रहे सरयू राय के बागी तेवर से झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कई सीटों पर भाजपा को बागी और विक्षुब्ध प्रत्याशियों के अलावा विपक्षी महागठबंधन के प्रत्याशी भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। कई जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशी का पलड़ा भी भारी नजर आ रहा है। इसमें जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र की सीट भी शामिल है। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी सीताराम पाठक के पक्ष में व्यापक जनसमर्थन देखा जा रहा है। श्री पाठक की जनसभाओं में उमड़ी भीड़ को देखकर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस बार चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी श्री पाठक का विजय पताका फहर जाय।

पुलिस अधीक्षक ने किया विभिन्न थानों और ओपी का निरीक्षण

* शहर को अपराधमुक्त करने की दिशा में की पहल

विनय मिश्रा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला आरक्षी अधीक्षक  इंद्रजीत माहथा  द्वारा चिड़िया ओपी,टीमरा पिकेट,मनोहरपुर थाना एवं जरायकेला थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अनुमंडल मनोहरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में आरक्षी अधीक्षक द्वारा विभिन्न थानों में तैनात पदाधिकारियों और जवानों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया गया।संवाद के क्रम में आरक्षी अधीक्षक ने उनका हाल-चाल जाना एवं समस्याओं के बारे में भी पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान थानों में पुलिस जवानों के लिए समुचित पेयजल,शौचालय एवं विद्युत संबंधी आवश्यकताओं का अवलोकन भी आरक्षी अधीक्षक के द्वारा किया गया। उन्होंने सभी खामियों को दूर करने हेतु संबंधित शाखा को आवश्यक दिशा निर्देश तत्काल दे दिए गए हैं।
आरक्षी अधीक्षक द्वारा मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ छोटानागरा हत्याकांड के अनुसंधान के प्रगति प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई। इस संबंध में उन्होंने बताया कि मामला का उद्भेदन लगभग हो चुका है,एक-दो दिन में ही इस कांड का पूर्ण पटाक्षेप किया जाएगा। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक के पद पर इंद्रजीत माहथा ने अपना पदभार संभालते ही चाईबासा क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में ठोस व सराहनीय पहल की है। उनके दिशा निर्देश पर सभी थानों में व्याप्त समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, अपराध नियंत्रण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में श्री माहथा सतत प्रयासरत हैं।

डीपीएस में विज्ञान प्रदर्शनी


*छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभा प्रदर्शित
*प्राची रानी समूह को मिला प्रथम पुरस्कार
*एम शिवम समूह और गौतम समूह को मिले क्रमशः  द्वितीय व तृतीय पुरस्कार

विनय मिश्रा
चक्रधरपुर। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा तृतीय से लेकर के कक्षा नवम के छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। स्कूल के जूनियर वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए। प्रदर्शनी में प्राची रानी समूह को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं, एम शिवम समूह को द्वितीय और गौतम समूह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए। अन्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से कक्षा नवम के आशीष पूर्ति समूह, कक्षा नवम के ही अस्मिता दास समूह, कक्षा 8 की अंशु अंशिका समूह, कक्षा तृतीय की आयुश्री समूह व जुबेरिया समूह, पलक पोद्दार समूह व कक्षा 8 की दिलेश्वरी समूह और मुस्कान समूह को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ माॅडल बनाने वाले छात्रों को निर्णायक मंडली में शामिल आरपीएस कॉलेज के भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीर कुमार त्रिपाठी, रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. पुलकेश त्रिपाठी और गणित विभागाध्यक्ष प्रो. एपी अंबष्ठ ने पुरस्कृत किया। मौके पर आरपीएस कॉलेज के भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीर कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में डीपीएस के छात्रों के मॉडल देखकर हतप्रभ हैं। इतनी कम उम्र में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जिस प्रकार प्रदर्शन किया है, यह काफी सराहनीय है। इन छात्रों को तराशने में विज्ञान शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने स्कूल के विज्ञान शिक्षक एम गायत्री, जी साईं, राजश्री व उमेश कुमार को भी धन्यवाद और बधाई दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि अगली बार विज्ञान प्रदर्शनी में वेस्ट मैनेजमेंट पर भी मॉडल बनाकर छात्रों को प्रदर्शित करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। छात्र-छात्राओं ने जिस प्रकार विज्ञान के मॉडल प्रदर्शित किए हैं, यह वाकई उनकी बेहतरीन प्रतिभा का परिचायक है। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक एसके सुमन, शिक्षक कुंदन कुमार,उमेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, अरुणा अंबष्ठ, हिना नाज, अंकिता दहल,सुरभि डे सहित काफी संख्या में छात्र व अभिभावकगण उपस्थित थे।

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

सुखराम उरांव को कांग्रेस का भरपूर समर्थन मिला



विनय मिश्रा
चक्रधरपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो सह गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले सुखराम उरांव को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह चक्रधरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष केडी साह का भरपूर समर्थन मिला है। श्री साह महागठबंधन के प्रत्याशी श्री उरांव के साथ कदम से कदम मिलाते हुए नामकरण के दिन से लेकर चुनाव समापन के दिन तक काफी सक्रिय रहे। वे मतदाताओं को झामुमो के प्रत्याशी श्री उरांव के पक्ष मे मतदान करने की अपील नजर आए। चुनाव प्रचार के समय प्रातः काल से लेकर देर रात्रि तक चुनावी समीकरण को बेहतर और मजबूत करते दिखे। काग्रेस के समर्थन के कारण श्री साह काफी उत्साहित दिखे।  विभिन्न वार्डो में जाकर श्री उरांव के पक्ष मे लोगों के बीच प्रचार करते हुए दिखे। श्री साह का मानना था कि शीर्ष स्तर पर पार्टी की तालमेल घोषित हुई है तो इसे मूर्त रूप देने की जवाबदेही हमारी हैं। श्री साह की सक्रियता का यह परिणाम रहा कि झामुमो व गठबंधन प्रत्याशी श्री उरांव प्रचार हेतु काफी मुस्तैद रहे। कांग्रेस के समर्थन से झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव की स्थिति अच्छी मानी जा रही है। राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा है कि चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर सभी विपक्षी दलों के सहयोग से कहीं झामुमो ने बाजी मार ले।

भाजपा में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं : गिलुवा

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
विनय मिश्रा


चक्रधरपुर। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान समापन के पश्चात दो दिनों के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए पार्टी के कोल्हान क्षेत्र के कई  दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया है। जिसमें मुख्य रूप से झारखंड सरकार के मंत्री रहे और पूर्वी  जमशेदपुर में मुख्यमंत्री रघुवर दास के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले सरयू राय, झारखंड के वरीय नेता अमरप्रित सिंह काले,पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगरई के निष्कासन शामिल हैं। श्री गिलुवा ने मेट्रो रेज के कोल्हान प्रभारी विनय मिश्रा से बातचीत के क्रम में बताया कि अनुशासनहीनता की पार्टी में कोई जगह नहीं है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल भाजपा के कई और नेताओं को भी बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा। सराईकेला विधानसभा से आजसू प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले अनंत राम टुडू के अलावा तीसरे चरण तक पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वाले लोगों को कदापि पार्टी में कोई जगह नहीं दिया जायेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा इन दिनों पार्टी में अनुशासन हीनता और पार्टी लाइन से हटकर चुनाव लड़ने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं। जिससे पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वालों में हड़कंप मचा हुआ  है।

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

पवन शर्मा के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब



रांची विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पवन शर्मा ने आज राजधानी के कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से 12 दिसंबर को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। श्री शर्मा के जनसंपर्क में शहरवासियों ने भारी संख्या में अपने परिवार संग उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर, श्री शर्मा के पक्ष में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। लोगों ने शहर में सडक, बिजली, पेयजल, सुरक्षा एवं साफ-सफाई की समस्याओं पर वर्तमान व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दिनों दिन राजधानी में घटित अपराधिक घटनाओं से भय का माहौल बना हुआ है। लोगों ने कल अधिवक्ता के साथ घटित घटना पर रोष जताया और कहा कि शहर में अपराधिक तत्वों की सक्रियता वर्तमान व्यवस्था में ईच्छाशक्ति की कमी को दर्शाता है। पवन शर्मा ने लोगों को विश्वास दिलाया कि लोग दलगत भावना से उपर उठकर चुनाव में मुझे अपना समर्थन दें, मैं रांची की योजनाओं में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करूंगा।
ज्ञातव्य हो कि आज अग्रसेन भवन में रांची की कई व्यवसायिक, औद्योगिक, सामाजिक संस्थाओं द्वारा श्री पवन शर्मा के साथ संवाद का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम में उपस्थित बडी संख्या में लोगों ने चुनाव में एक सशक्त उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत होने पर पवन शर्मा के प्रति आभार जताया और कहा कि किसी भी प्रत्याशी के समर्थन में शहर की आम जनता की इतनी बडी सहभागिता नहीं दिखी है। पवन शर्मा के समर्थन में खडे लोगों का विशाल जनसमूह इस बात का परिचायक है कि हम अपने प्रत्याशी से संतुष्ट हैं। लोगों ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा हमें केवल वोट बैंक के रूप में देखा जाता है। प्रत्येक चुनाव में हमसे वादे किये जाते हैं, किंतु चुनाव बाद सत्ता में बैठे माननीय हमसे कभी भी नहीं मिलते हैं। 
पवन कुमार शर्मा ने राजधानी की सभी संस्थाओं की ओर से मिल रहे अपार जनसमर्थन के लिए धन्यवाद दिया और यह विश्वास दिलाया कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। यह भी कहा कि मैं जब चुनाव में उतरा, तब केवल एक ही वर्ग में वर्तमान व्यवस्था के प्रति विद्रोह था पर जनता के बढते रोष-आक्रोश के कारण मेरे इस मुहिम में भारी संख्या में लोग जुडते गये और मेरा उत्साह बढता गया। शहरवासियों की ओर से मिलता विशाल जनसमर्थन यह दर्शाता है कि वर्तमान राजनैतिक व्यवस्था से लोग निराश हैं और उन्हें एक सशक्त विकल्प की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने 12 दिसंबर को लोगों से अपने पक्ष में बढचढकर मतदान करने की अपील की। यह विश्वास दिलाया कि मैं शहरवासियों के सहयोग से राजधानी को स्वच्छ रांची, महिला सुरक्षा, युवाओं के लिए अवसर, निर्बाध बिजली-पानी, गुणवत्तापूर्ण सडकों समेत जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
सभा के उपरांत उपस्थित जनसमूह रैली की शक्ल में शहर के विभिन्न इलाकों में उत्साह के साथ निकला। इस दौरान पवन शर्मा और उनके समर्थकों ने हाथ जोडकर आम जनता से समर्थन की अपील की।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...