यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

भाजपा में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं : गिलुवा

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
विनय मिश्रा


चक्रधरपुर। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान समापन के पश्चात दो दिनों के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए पार्टी के कोल्हान क्षेत्र के कई  दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया है। जिसमें मुख्य रूप से झारखंड सरकार के मंत्री रहे और पूर्वी  जमशेदपुर में मुख्यमंत्री रघुवर दास के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले सरयू राय, झारखंड के वरीय नेता अमरप्रित सिंह काले,पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगरई के निष्कासन शामिल हैं। श्री गिलुवा ने मेट्रो रेज के कोल्हान प्रभारी विनय मिश्रा से बातचीत के क्रम में बताया कि अनुशासनहीनता की पार्टी में कोई जगह नहीं है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल भाजपा के कई और नेताओं को भी बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा। सराईकेला विधानसभा से आजसू प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले अनंत राम टुडू के अलावा तीसरे चरण तक पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वाले लोगों को कदापि पार्टी में कोई जगह नहीं दिया जायेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा इन दिनों पार्टी में अनुशासन हीनता और पार्टी लाइन से हटकर चुनाव लड़ने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं। जिससे पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वालों में हड़कंप मचा हुआ  है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...