यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 14 दिसंबर 2019

जरमुंडी में निर्दलीय सीताराम पाठक का पलड़ा भारी


जनसभाओं में उमड़ रही भारी भीड़
सरयू राय की चुनावी सभा 16 को



विनय मिश्रा
जरमुंडी। विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याश के रूप में चुनावी संग्राम में उतरने वाले सीताराम पाठक की स्थिति दिनों दिन मजबूत होती जा रही है। इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों का उन्हें स्नेह और समर्थन तो मिल ही रहा है, वहीं, चुनाव प्रचार के लिए झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व प्रखर वक्ता सरयू राय भी 16 नवम्बर को इनके पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। श्री पाठक के समर्थक जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में विगत 15 वर्षों से लोगों के बीच सक्रिय हैं। सबों के साथ हमेशा सुख-दुख में खड़े रहने वाले सीताराम पाठक को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। कयास लगाया जा रहा है कि सरयू राय के आगमन से जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र का परिदृश्य बदलेगा। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक यहां पर राष्ट्रीय दलों और क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं। इन दलों की ओर से भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी जा रही है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी सीताराम पाठक के पक्ष में भी व्यापक जनसमर्थन देखा जा रहा है। गौरतलब है कि रघुवर सरकार के मंत्री रहे सरयू राय के बागी तेवर से झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कई सीटों पर भाजपा को बागी और विक्षुब्ध प्रत्याशियों के अलावा विपक्षी महागठबंधन के प्रत्याशी भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। कई जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशी का पलड़ा भी भारी नजर आ रहा है। इसमें जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र की सीट भी शामिल है। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी सीताराम पाठक के पक्ष में व्यापक जनसमर्थन देखा जा रहा है। श्री पाठक की जनसभाओं में उमड़ी भीड़ को देखकर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस बार चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी श्री पाठक का विजय पताका फहर जाय।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...