विनय मिश्रा
चक्रधरपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो सह गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले सुखराम उरांव को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह चक्रधरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष केडी साह का भरपूर समर्थन मिला है। श्री साह महागठबंधन के प्रत्याशी श्री उरांव के साथ कदम से कदम मिलाते हुए नामकरण के दिन से लेकर चुनाव समापन के दिन तक काफी सक्रिय रहे। वे मतदाताओं को झामुमो के प्रत्याशी श्री उरांव के पक्ष मे मतदान करने की अपील नजर आए। चुनाव प्रचार के समय प्रातः काल से लेकर देर रात्रि तक चुनावी समीकरण को बेहतर और मजबूत करते दिखे। काग्रेस के समर्थन के कारण श्री साह काफी उत्साहित दिखे। विभिन्न वार्डो में जाकर श्री उरांव के पक्ष मे लोगों के बीच प्रचार करते हुए दिखे। श्री साह का मानना था कि शीर्ष स्तर पर पार्टी की तालमेल घोषित हुई है तो इसे मूर्त रूप देने की जवाबदेही हमारी हैं। श्री साह की सक्रियता का यह परिणाम रहा कि झामुमो व गठबंधन प्रत्याशी श्री उरांव प्रचार हेतु काफी मुस्तैद रहे। कांग्रेस के समर्थन से झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव की स्थिति अच्छी मानी जा रही है। राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा है कि चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर सभी विपक्षी दलों के सहयोग से कहीं झामुमो ने बाजी मार ले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें