यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 14 दिसंबर 2019

डीपीएस में विज्ञान प्रदर्शनी


*छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभा प्रदर्शित
*प्राची रानी समूह को मिला प्रथम पुरस्कार
*एम शिवम समूह और गौतम समूह को मिले क्रमशः  द्वितीय व तृतीय पुरस्कार

विनय मिश्रा
चक्रधरपुर। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा तृतीय से लेकर के कक्षा नवम के छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। स्कूल के जूनियर वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए। प्रदर्शनी में प्राची रानी समूह को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं, एम शिवम समूह को द्वितीय और गौतम समूह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए। अन्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से कक्षा नवम के आशीष पूर्ति समूह, कक्षा नवम के ही अस्मिता दास समूह, कक्षा 8 की अंशु अंशिका समूह, कक्षा तृतीय की आयुश्री समूह व जुबेरिया समूह, पलक पोद्दार समूह व कक्षा 8 की दिलेश्वरी समूह और मुस्कान समूह को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ माॅडल बनाने वाले छात्रों को निर्णायक मंडली में शामिल आरपीएस कॉलेज के भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीर कुमार त्रिपाठी, रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. पुलकेश त्रिपाठी और गणित विभागाध्यक्ष प्रो. एपी अंबष्ठ ने पुरस्कृत किया। मौके पर आरपीएस कॉलेज के भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीर कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में डीपीएस के छात्रों के मॉडल देखकर हतप्रभ हैं। इतनी कम उम्र में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जिस प्रकार प्रदर्शन किया है, यह काफी सराहनीय है। इन छात्रों को तराशने में विज्ञान शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने स्कूल के विज्ञान शिक्षक एम गायत्री, जी साईं, राजश्री व उमेश कुमार को भी धन्यवाद और बधाई दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि अगली बार विज्ञान प्रदर्शनी में वेस्ट मैनेजमेंट पर भी मॉडल बनाकर छात्रों को प्रदर्शित करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। छात्र-छात्राओं ने जिस प्रकार विज्ञान के मॉडल प्रदर्शित किए हैं, यह वाकई उनकी बेहतरीन प्रतिभा का परिचायक है। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक एसके सुमन, शिक्षक कुंदन कुमार,उमेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, अरुणा अंबष्ठ, हिना नाज, अंकिता दहल,सुरभि डे सहित काफी संख्या में छात्र व अभिभावकगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...