यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

गोएयर समयबद्ध एयरलाइंस की सूची में 10 वें स्थान पर



रांची। एयरलाइन के आनटाइम परफॉर्मेंस का विश्लेषण करने वाली अथॉरिटी सीरियम ने आन टाइम परफॉर्मेंस रिव्यू 2019 हेतु आंकड़े जुटाने के लिए 3.5 करोड़ फ्लाइट्स के आगमन एवं प्रस्थान के समय का विश्लेषण किया। सीरियम के अनुसार, गोएयर भारत की इकलौती एयरलाइंस है, जिसने एशिया-प्रशांत क्षेत्र की समय की सबसे ज्यादा पाबंद 10 एयरलाइंस की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। गोएयर का 2019 में औसत ओटीपी 76.94 फीसदी है। सीरियम हर महीने 600 वैश्विक स्रोतों का इस्तेमाल कर करीब 30 लाख फ्लाइट्स के आंकड़ों का विश्लेषण करता है। इसमें दुनिया भर की 97 फीसदी से ज्यादा शेड्यूल्ड फ्लाइट्स और 80 फीसदी से ज्यादा ट्रैक्ड फ्लाइट्स का विश्लेषण किया जाता है। विश्लेषण के दायरे में दुनिया भर की लगभग हर एयरलाइंस शामिल रहती है। सीरियम की आनटाइम परफॉर्मेंस (ओटीपी) रैकिंग गोएयर की एक अन्य उपलब्धि है। गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि एयरलाइंस का प्रयास अपने ग्राहकों को शानदार यात्रा संबंधी अनुभव मुहैया कराना है। टीम के प्रयासों को एक बार फिर पहचाना गया है। गोएयर की यह उपलब्धि एयरलाइंस से यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के बिना संभव नहीं होती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...