यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

दिल्ली एनसीआर में पांच मार्च तक शिव चर्चा स्थगित



रांची।  दिल्ली एनसीआर में पांच मार्च तक शिव चर्चा का  आयोजन नहीं किया जाएगा।इस संबंध में शिव शिष्य परिवार को मुख्यालय रांची की ओर से सूचित किया गया है कि दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों में फिलहाल शिव चर्चा स्थगित रखें। शिव शिष्यों को प्रशासन को शांति व्यवस्था स्थापित करने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। दरअसल शिव शिष्य परिवार की ओर से  यह निर्देश दिल्ली एवं एनसीआर में हो रहे दंगे-फसाद और तनाव को देखते हुए जारी की गई है। इस संदर्भ में शिव शिष्य परिवार के सलाहकार अर्चित आनंद ने बताया कि पांच मार्च तक स्थगित करने को कहा गया है। अगर उस स्थिति में कोई बदलाव नहीं आता है, तो इसे और आगे भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शिव शिष्यों से अनुरोध किया गया है कि कानून का पालन करें और पुलिस प्रशासन को कानून बनाए रखने में हर संभव सहयोग करें। यह जानकारी शिव शिष्य परिवार के मीडिया प्रभारी कन्हैया कुमार ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...