यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

मृत्युंजय कुमार सिंह के भोजपुरी उपन्यास के हिंदी संस्करण का लोकार्पण



कोलकाता।आइपीएस अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह के भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा प्रकाशित भोजपुरी उपन्यास गंगा रतन विदेशी का हिंदी संस्करण प्रकाशित हो चुका है। उसका विधिवत लोकार्पण कोलकाता पुस्तक मेला में हुआ।
अनुवाद स्वयं मृत्युंजय कुमार सिंह ने किया है और ज्ञानपीठ प्रकाशन ने ही प्रकाशित किया है। यह उपन्यास एतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक काल्पनिक कथा है। खासतौर पर गिरमिटिया मजदूरों की त्रासदी को रेखांकित किया गया है।
पुस्तक का लोकार्पण भारतीय भाषा परिषद के शंभुनाथ वरिष्ठ पत्रकार और लेखक गीतेश, दैनिक सन्मार्ग के संपादक हरिराम पांडेय, ब्रेथवेट एंड कंपनी के सीएमडी यतीश कुमार और दैनिक जागरण के स्थानीय संपादक जय कृष्ण वाजपेयी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी एवं नायिका कल्पना झा ने किया। इस मौके पर भारतीय ज्ञानपीठ के प्रतिनिधि उत्तम बनर्जी समेत मेले में जुटे साहित्यकार और साहित्य प्रेमी काफी संख्या में मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...