यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

जूनियर चेंबर इंटरनेशनल ने रक्तदान शिविर आयोजित किया


रांची। जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल,रांची ने शनिवार  को रानी अस्पताल
 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस संबंध में संस्था के प्रवक्ता पुनीत ढांढनिया ने जानकारी दी कि शिविर में कुल 72 यूनिट रक्त एकत्र किये गए। जिसमें महिलाओं की भी भागीदारी रही। संस्था ने रक्तदाताओं  को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया।
शिविर में अध्यक्ष अमित खोवाल, महिला विंग की अध्यक्ष आशा पोद्दार , दीपा बंका, सुनैना पटेल, पायल अग्रवाल, कंचन माहेश्वरी, सुरभि टेकरीवाल, सचिव निशांत मोदी,  सदस्य अभिषेक केडिया, नीरज पोद्दार, अभिषेक मोदी , पंकज साबू, सौरभ साह , सिद्धार्थ जायसवाल, प्रकाश अग्रवाल, शिवि तनेजा, गौरव माहेश्वरी, शुभम बुधिया, अंकित अग्रवाल, निखिल पोद्दार, राहुल टिबरेवाल,
रोहित दयाणी सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रशांत पाटोदिया और रौनक टेकरीवाल ने कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से निष्पादित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...