यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

व्यवसायी एवं समाजसेवी राजकुमार सोमानी का निधन

गंधारा कंसल्टेंट के संस्थापक राजकुमार सोमानी का स्वर्गवास 2 फरवरी 2020 को हो गया. उनकी उम्र 58 वर्ष थी. स्वर्गीय सोमानी का परिवार 33 वर्ष पहले कोलकाता से रांची आया था. अपने मामा जी स्वर्गीय सीताराम जी मारू की प्रेरणा से सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया. शुरुआत में कपड़े का कारोबार किया, फिर विज्ञापन एजेंसी गंधारा कंसल्टेंट की स्थापना की. स्वर्गीय सोमानी संस्कृति बिहार,  राम कृष्ण मिशन, माहेश्वरी सभा आदि सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्थाओं से जुड़े थे. साथ ही रांची जिमखाना क्लब के सक्रिय सदस्य रहे. स्वर्गीय सोमानी अपने पीछे पत्नी एवं दो पुत्रों का परिवार छोड़ गए हैं. इनकी अंतिम यात्रा  तीन फरवरी को 11:00 बजे दिन में मोदी कंपाउंड लालपुर से मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...