रांची। सामाजिक संस्था जेसीआई रांची उड़ान के तत्वावधान में मेन रोड स्थित राज हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की समन्वयक नीतू गुप्ता व कोर्डिनेटर खूशबु राजगढ़िया ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जेसीआई उड़ान की अध्यक्ष राखी गंगवाल जैन और सचिव विनीता जैन ने बताया कि
पीड़ित मानवता की सेवा के लिए खास कर जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों के लिये उड़ान ने यह पहल की है। जिस किसी को भी आपातकालीन स्थिति में रक्त की आवशयकता होगी,उड़ान उनके लिये हमेशा तैयार है। जरूरत पड़ने पर जे सी आई उड़ान संस्था की निधि सर्राफ के मोबाइल नंबर 9835727014 पर संपर्क करने का आग्रह किया गया है। इस कायर्क्रम में
शिल्पी अग्रवाल,कीर्ति बुधिया,मीना अग्रवाल, नीतू छापरिया,निधी सर्राफ, रेखा लोधा , नीतू गुप्ता ,राखी गंगवाल, रीतू गाड़ोदिया ,राष्ट्रीय कोर्डिनेटर राखी जैन व पूजा केशरी ने रक्तदान किया।
इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी पूजा केशरी ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें