यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 25 जुलाई 2018

श्री केड़ सती दादी मां मंगलपाठ 29 को


* दादी मां का झूला और भव्य श्रृंगार होगा आकर्षण।

रांची। राजधानी की सामाजिक और आध्यात्मिक संस्था " श्री केडिया सभा, रांची " के तत्वावधान में सावन के पावन अवसर पर 29 जुलाई (रविवार) को श्री केड़ सती दादी मां का मंगलपाठ किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन प्यादा टोली, अपर बाजार (महावीर चौक के समीप) स्थित सरिता-दिलीप केडिया के निवास स्थल पर शाम तीन बजे से छह बजे तक होगा। इस दौरान श्रद्धालु दादी मां के भजन-कीर्तन का भी आनंद उठाएंगे। झूले पर बिठाकर दादी मां का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए सिंधारा उत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संबंध में संस्था की मीडिया प्रभारी मधु केडिया ने बताया कि श्री केड़ सती दादी मां मंगलपाठ अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले इस समारोह में श्री केडिया सभा, रांची के अध्यक्ष मनोहर केडिया सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने मंगलपाठ कार्यक्रम में सभी भक्तों को अपने परिजनों और मित्रों संग शामिल होने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...