र्कीतन की है रात बाबा आज थाने आनो है से गुंजायमान हुआ हरमू रोड श्री श्याम मंदिर
रांची। हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में इन्दिरा एकादशी के पावन अवसर पर 5 अक्टूबर,शुक्रवार को एकादशी संर्कीतन का आयोजन बडे ही धूम धाम से किया गया।श्रद्धालुगण सारी रात बाबा श्री श्याम जी का दर्शन करने आते रहे।नियमित भोग आरती के बाद बाबा श्री श्याम जी,श्री बाला जी एवं श्री शिव परिवार का विशेष श्रृंगार किया गया।सर्वप्रथम श्याम प्रभु को(बागा) नवीन वस्त्र पहनाया गया।रंग बिरंगे पंचरंगे बागा में बाबा अनुपम छटा बिखेर रहे थे।मण्डल के अध्यक्ष श्री गोपाल मुरारका,उपाध्यक्ष श्री अशोक लडिया एवं श्री मनोज खेतान ने मनमोहक एवं खुबसूरत फूलों से मंदिर परिसर में गुथे गए गजरों से बाबा श्री श्याम प्रभु,श्री शिव परिवार एवं श्री हनुमान जी महाराज का अलौकिक श्रृंगार किया।बाबा को प्रिय रूह गुलाब इत्र से मसाज किया गया।शयन आरती उपरान्त बाबा के ज्योत की तैयारी की गई।श्री अनिल नारनोली,प्रवीण सिंघानिया, विष्णु चौधरी ने मिल कर अखण्ड ज्योत की तैयारी कर रात्रि 10:00 बजे बाबा का अखण्ड ज्योत प्रज्वलित किया गया एवं बाबा को पेडा,मेवा,रबडी,फल दूध,चना,गुड,पान आदि का भोग लगाया गया।
मण्डल के श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने गणेश वन्दना,श्रवण ढांढनियां ने श्री बालाजी,अरूण राजगढिया ने गुरूजी,राजेश चौधरी ने शिव जी,गौरव अग्रवाल ने श्री राणी सती दादी एवं श्री श्याम सुन्दर शर्मा ने बाबा श्री श्याम जी के भजनों के द्वारा दरबार में हाजरी लगाई।रात्रि 1:00 बजे बाबा की आरती सभी सदस्यों-श्रद्धालुओं ने मिल कर की एवं अपने अपने लिए मंगल कामना की।सभी भक्तों को प्रसाद वितरण मण्डल के महामंत्री आनंद शर्मा,उपाध्यक्ष राजेश ढांढनियां,रतन सिघानिया, सूरज लोधा,साकेत ढांढनियां,अंकित मोदी,शैकी केडिया,निकुंज पोद्दार, अमित शर्मा, निखिल नारनोली,ॠतिक बंका सहित अन्यों ने किया।
24 अक्टूबर को बडे धूम-धाम से मनेगा शरद पूर्णिमा महोत्सव
राँची-:श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा निर्मित हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 24 अक्टूबर बुधवार को बडे ही धूम-धाम से शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा।
श्री श्याम मित्र मण्डल के अध्यक्ष श्री गोपाल मुरारका की अध्यक्षता में कार्यकारिणी सभा की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
श्री श्याम बाबा के केन्द्र स्थल श्री खाटु धाम में भी इसी दिन शरद पूर्णिमा का आयोजन होगा।हरमू रोड श्री श्याम मंदिर सम्पूर्ण कार्य श्री खाटु धाम मंदिर के कार्यकलापो का अनुसरण करता है।
शरद पूर्णिमा का उत्सव एकमात्र ऐसा दिन है वर्ष में जब बाबा श्री श्याम जी के संग मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं का स्वेत श्रृंगार होता है।
इस दिन सभी देवी देवताओं को स्वेत वस्त्र पहनाया जाता है स्वेत फूलों से ही श्रृंगार किया जाता है एवं आभूषण भी स्वेत धारण कराया जाता है।
24 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे से सुमधुर भजनों के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।बाबा को भजनों से रिझाने के लिए बाहर से भजन गायक पधार रहे है।
आयोजन की सभी तैयारियाँ अध्यक्ष श्री गोपाल मुरारका के नेतृत्व में प्रारंभ हो चुका हैं।
बैठक में श्री श्याम मित्र मण्डल की कार्यकारिणी सभा की बैठक में पदाधिकारी श्री आनंद शर्मा,राजेश ढाढनियां,श्री आनंद चौधरी,प्रवीण सिंघानियां,विकाश मोदी,अनिल नारनोली,साकेत ढाढनियां, राजेश चौधरी सहित कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री विश्वनाथ नारसरिया,राजीव रंजन मित्तल,अरूण राजगढिया,मनोज खेतान,विष्णु चौधरी,सूरज लौधा,सलज अग्रवाल एवं रोहित अग्रवाल उपस्थित थे।मण्डल के श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एवं श्री रतन सिंघानियां भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें