रांची। हिंदी फिल्म हंच की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के रॉक
स्टार रवि किशन ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी से प्रोजेक्ट भवन
में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान रवि किशन ने मुख्यमंत्री जी से झारखंड
के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को विकसित करने का आग्रह किया तथा राज्य
के पर्यटन विभाग को अधिक से अधिक बढ़ावा मिले और मुंबई महानगरी से जितने
भी फिल्में आए झारखंड के हमारे प्रतिभावन कलाकारों को काम मिले। रांची के
पतरातू में जो फिल्म सिटी बनने वाली है, उसका निर्माण जल्द से जल्द हो
ताकि झारखंड में और भी बड़ी से बड़ी फिल्में आएं और राज्य के खूबसूरत
लोकेशनों में शूटिंग हो। अभिनेता रवि किशन ने पतरातू घाटी की तुलना
स्विट्ज़रलैंड से की है। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री जी से यह भी कहा कि
मेरी जो भी शूट फिल्में होगी, चाहे मेरे होम प्रोडक्शन की हो या और कोई
भी सभी की शूटिंग झारखंड में ही होगी। उक्त आशय की
जानकारी फिल्म पीआरओ संजय पुजारी ने दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें