सड़क दुर्घटना में मृत खिलाड़ी विवेख कुमार के परिजनों को 15 हजार की मदद की घोषणा
खिलाड़ियों के ग्रूप इंश्योरेंस का लिया निर्णय
रांची। 12 फरवरी को देवघर निवासी पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी विकेश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत से कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड परिवार काफी मर्माहत है। संघ के चेयरमैन अर्चित आनंद ने विकेश कुमार की आकस्मिक मौत पर दुःख जताया है और शोक संतप्त परिजनों को अपनी ओर से 15 हज़ार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा अर्चित आनंद ने ये भी घोषणा की है कि वर्तमान में झारखंड कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करनेवाले सभी खिलाड़ियों का ग्रुप एक्सीडेंटल इन्सुरेंस जल्द से जल्द (31 मार्च से पहले) कराया जाएगा। जिसका पूरा खर्च वे स्वयं वहन करेंगे। जिससे कि विषम परिस्थितियां आनेपर देश-राज्य का नाम रौशन करनेवाले खिलाड़ियों के परिजनों को कुछ आर्थिक सहायता उपलब्ध हो सके।
खिलाड़ियों के ग्रूप इंश्योरेंस का लिया निर्णय
दुर्घटना में मृत कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार |
धन्यवाद खबर को जगह देने के लिये।
जवाब देंहटाएं