यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 10 अगस्त 2019

झूलन उत्सव में शामिल होने की अपील


चक्रधरपुर की समाजसेवी नीतू साहू ने तमाम श्रद्धालुओं को झूलन उत्सव में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि चक्रधरपुर में झूलन उत्सव का आयोजन बहुत ही सुंदर किया गया है।समयाभाव के कारण वे "झूलन उत्सव " में नही जा पा रही थीं लेकिन आज विशेष समय निकाल कर शाम को श्याम बाबा जी की दरबार में हाजरी लगाने गयी।सच बताऊ बहुत आनंद आया ऐसा लगा जैसे पूरा माहौल राधाकृष्ण मय हो गया है ।भक्तिमय वातावरण में मन झूम उठा।तनमन भावविभोर हो गया ।और साथ मे " मेरी सहेली " महिला सशक्तिकरण ग्रुप का साथ सोने पर सुहागा हो गया।आज तो हमसब नीतू साहू प्रतिभा विकाश  सुषमा साहू नीता शंकर किरण तिवारी चन्दा मोदी  सुजाता ,मोरिशा ,कंचन भाभी उपस्थित थे पर आप सभी से निवेदन करती हूं कि अपना बहुमूल्य समय निकाल कर जरूर अपने कान्हा व राधा रानी से मिलने जरूर जाय ।सच बहुत आनंद आयगा मन भावविभोर हो जायेगा।और मेरी सहेली की तरफ से एक दिन का प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।तो भागमभाग भरी जिंदगी में कुछ समय झूलन उत्सव के लिये जरूर निकाले।हम सब मिल कर एक दिन सब  गोपियों बन कर कन्हैया को रिझाने जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...