यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 21 जून 2019

रेलवे हाई स्कूल में मना योग दिवस


चक्रधरपुर। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय रेलवे हाई स्कूल मैदान परिसर में आयोजित योग शिविर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा मुख्य रूप से शामिल हुए इस अवसर पर श्री गिलुवा ने कहा कि आज योग की आवश्यक्ता को लोगो ने समझा और इसे अपनाया है" योग भगाए रोग "को आधार बनाकर लोग इससे जुडे हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी भी आज झारखंड राँची में योग शिविर कार्यक्रम में शामिल होकर योग की महत्ता को चरितार्थ किया  है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...