यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 24 जून 2019

अंचलाधिकारी की कार्य प्रणाली की सराहना


चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के अंचल अधिकारी अमर जाॅन आईंद के बेहतर कार्य प्रणाली का यह परिणाम है कि इनके योगदान देने के पश्चात से अंचल में बेहतर कार्यप्रणाली का सृजन हुआ है अंचल से संपादित कार्यों का निष्पादन सह समय किये जाने अंचल अधिकारी श्री आईंद की विशेषता है अंचल अधिकारी के कार्यप्रणाली को भूमि राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव अवध  नारायण ने भी सराहा है इससे पूर्व श्री आईंद लातेहार में पदस्थापित थे यहाँ भी इन्होंने बेहतर ढंग से निष्पादित किया वर्तमान समय में आईंद आपूर्ति अधिकारी के रूप में भी प्रभार में है तथा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जन वितरण प्रणाली दुकानों से कार्ड धारियों को सह समय सहजता से सामग्री उपलब्ध कराये जा रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...