यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 28 जून 2019

एक अधिकारी के कारण नगर परिषद का कामकाज ठप्प

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर नगर परिषद में प्रभारी कार्यपालक अभय झा के कारण चक्रधरपुर  नगर परिषद में कार्य अवरूद्ध हो रहे हैं ।उक्त बातें नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार  सिंह को चक्रधरपुर के अध्यक्ष कृष्ण देव साव ने बताया गौरतलब हो कि वर्तमान समय में चाईबासा के कार्य पालक पदाधिकारी अभय झा चक्रधरपुर को काफी कम समय दे पाते है जिसके फलस्वरूप विकास कार्य से लेकर सफाई व्यवस्था तक चरमरा गई है चक्रधरपुर में श्री झा  ने 7 फरवरी 2019 को प्रभार ग्रहण किया इसके पश्चात तो नगर परिषद के  विकास कार्यों में ग्रहण ही लग गया है बताया जा रहा है कि चक्रधरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष और कार्य पालक पदाधिकारी के बीच समंवय ठीक नहीं बैठने के कारण इसका असर नगर परिषद के विकास कार्यों पर पड रहा है एक ओर जहां 2020 के मई माह में   चुनाव भी होने को है और चार माह पश्चात झारखंड विधानसभा चुनाव भी होने को है जिसके फलस्वरूप आचार्य संहिता लग जाने से नये कार्य प्रारंभ नहीं हो पायेगा इस परिस्थिति में नगर परिषद के काम काज ढप है  और अध्यक्ष और कार्य पालक पदाधिकारी के रसाक्सी से नगर परिषद की में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...