यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 5 मार्च 2019

युवतियों के लिए आदर्श हैं उभरती माॅडल प्रिया जायसवाल




रांची। जीवन में कुछ बेहतर करने का जज्बा और जुनून हो तो कोई काम मुश्किल नहीं है। उम्र व अनुभव की अहमियत तो अपनी जगह है ही, लेकिन लगनशीलता,कर्मठता व ईमानदार पहल के बलबूते कम समय में भी कुछ लोग मुकाम हासिल क रने में सफल हो जाते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं राजधानी के बरियातु क्षेत्र निवासी उद्यमी महिला प्रिया जायसवाल। श्रीमती जायसवाल ने काफी कम समय में ही उद्यमिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल कर ली है। वर्ष 1993 में हजारीबाग में जन्मी प्रिया के पिता गुरुदेव प्रसाद डीवीसी के सेवानिवृत कर्मी हैं। उनकी माता सुनीता देवी एक कुशल गृहिणी के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं। प्रिया की प्रारंभिक शिक्षा हजारीबाग स्थित संत रॉबर्ट हाई स्कूल से हुई। वर्ष 2016 में साईंनाथ विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में उन्होंने डिप्लोमा किया। इसी वर्ष उनका विवाह रांची के उभरते युवा उद्यमी प्रवीण जायसवाल से हुआ। शादी के बाद वह रांची आ गई। अपने पति के व्यवसाय में हाथ बंटाने के अलावा प्रिया का रुझान मॉडलिंग की ओर होने लगा। ब्यूटी कॉन्टेस्ट व मॉडलिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने की दिशा में वह  प्रयासरत रहने लगी। धीरे-धीरे मॉडलिंग के प्रति प्रिया का शौक परवान चढ़ने लगा। प्रिया के इस शौक को देखते हुए उनके पति प्रवीण ने भी उन्हें हर कदम पर साथ देना शुरु कर दिया। ब्यूटी सेक्टर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेना प्रिया की दिनचर्या बन गई। अपने घर-परिवार के कार्यों व पति की व्यावसायिक गतिविधियों में सहयोग करने के अलावा समय निकालकर वह मॉडलिंग के क्षेत्र में भी अपनी बेहतरीन प्रतिभा प्रदर्शित करने की ओर अग्रसर रहती है। विगत दिनों पटना में आयोजित बिझार(बिहार-झारखंड) ब्यूटी पेजेेंट की मिसेज इंडिया प्रतियोगता में वह शामिल हुई और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर मिसेज एलिगेंट का खिताब जीतने में सफल रही। प्रिया मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उनका सपना देश का एक बेहतरीन मॉडल बनने का है। वह अपने समाज के प्रति भी काफी संवेदनशील रहती हैं। गरीबों व असहायों की सहायता करना उनकी आदतों में शुमार है। मृदुभाषी व सरल हृदय प्रिया  जायसवाल कहती हैं कि गरीबों व पीड़ितों की सेवा करने से सुखद अनुभूति मिलती है। इससे  मानव जीवन का उद्देश्य सफल हो जाता है। युवक-युवतियों के प्रति अपने संदेश में वह कहती हैं कि अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाएं। इससे हमारा समाज व देश सशक्त होगा। 
प्रस्तुति : नवलेश नवल

Tata power solar launched rooftop solutions successfully


Tata Power Solar has made a successful launch of Rooftop Solar solution in the Steel City of India

Mr. Kaushik Sanyal deliberated on the key green energy benefits which can be brought out through is initiative along with technical positives

The flagging off of the Solar Energy vehicle was done by honorable MD- JUSCO Mr. Tarun Daga, at Town office Jamshedpur which will campaign across the Steel city to collect the opportunity from the end users. On this occasion several Tata Power officers was present there mainly  Mr Rakesh Ranjan, Mr Suresh Srivastava, Mr Rajesh , Mr Siddharth was present there.

सोमवार, 4 मार्च 2019

महाशिवरात्रि पर शिव संकीर्तन अष्टयाम, निःशुल्क चिकित्सा शिविर



वैश्विक शिव शिष्य परिवार के एक हजार शिष्य हुए एकत्रित

रांची। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर वैश्विक शिव शिष्य परिवार रांची के द्वारा शाखा मैदान एच॰ई॰सी॰ धुर्वा रांची में भगवान शिव की पूजा.अर्चना के साथ अहर्निश शिव संकीर्त्तन अष्टयाम का शुभारंभ हुआ। हर-हर भोला हर-हर शिव के नाम की धूनी के साथ मंत्रोच्चार से माहौल सुवासित हो उठा। देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग एक हजार शिव शिष्य/शिष्याएं इस पावन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया जिसमें सैमफोर्ड अस्पताल, कोकर की ओर से निःशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था की गई जिसमें डा॰ राठौर एवं अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी।
                उक्त आध्यात्मिक कार्यक्रम दिनांक 05.03.2019 के मध्याह्न तक चलेगा। कार्यक्रम के उपरान्त खिचड़ी का प्रसाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा।

पर्यटन मंत्री ने लिया देवघर के विकास की कार्य योजना का जायजा

देवघर में आने से एक आध्यात्मिक यात्रा की पूर्णता का अहसास होः रघुवर दास
देवघर अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगाःअमर कुमार बाउरी



रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महाशिवरात्रि के अवसर पर झारखंड की सभा 3 करोड़ जनता और समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक श्रद्धालु को देवघर में आने पर उनकी आध्यात्मिक यात्रा की पूर्णता का एहसास हो, इस को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार करें और उस पर अमल करें।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री आवास में पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी और सचिव श्री राहुल शर्मा ने देवघर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटक स्थल के रूप में विकास के लिए कन्सलटेंट आई डेक द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना की समीक्षा की।

पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने समीक्षा करते हुए कहा कि देवघर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य का एक टाइम लाइन तैयार करें और टाइमलाइन के तहत ही कार्य को पूर्ण करें ताकि मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के संकल्प के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटक स्थल के रूप में विकास हो सके।

पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की प्रसाद योजना के तहत योजना की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जल्द ही, निविदा होगी और श्रावणी मेला के पूर्व भूमि पूजन कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार, बंगाल और झारखण्ड के अन्य पथों से देवघर के प्रवेश पर तीन विशाल सांस्कृतिक प्रवेश द्वार बनाये जाएंगे। बाबा मंदिर के निकट शिवगंगा भी नए स्वरूप में दिखायी देगी। शिवगंगा की दीर्घस्थायी साफसफाई व्यवस्था, इसके चारों तरफ घाट, रोशनी और सीसीटीवी कैमरा आदि सहित एक नई स्वरूप में शिवगंगा दिखेगी।
कांवरिया पथ पर आध्यत्मिक मंडली भवन, जलाशयों का विकास, देवघर में संस्कृत विद्यालय परिसर में एक कंट्रोल कमाण्ड सेंटर और ज्योतिर्लिंग थीम वॉक (theme walk) बनेगा जिसमें भगवान महादेव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों की स्थायी प्रतिकृति तैयार होगी। इस तरह मुख्यमंत्री के शब्दों में देवघर में आना एक आध्यात्मिक यात्रा की पूर्णता का अहसास होगा।

इस कार्ययोजना की समीक्षा में पर्यटन सचिव श्री राहुल शर्मा, निदेशक पर्यटन संजीव कुमार बेसरा, जेटीडीसी के जीएम राजीव रंजन विद्या भूषण पंकज, आलोक प्रसाद, आई डेक की प्रतिनिधि श्रीमती गुरमीन तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रियों को दिया अनुदान

.

झारखंड राज्य से कैलाश मानसरोवर की तीर्थ यात्रा कर लौटे 75 तीर्थ यात्रियों को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में एक-एक लाख रुपए की राशि का चेक सौंपा गया.
=====================
◆ झारखंड के पर्यटन स्थल जल्द ही विश्व के मानचित्र पर नजर आएंगे.

◆ सभी धर्मों के पर्यटन स्थल को विकसित कर रोजगार सृजन करना सरकार की प्राथमिकता.

◆ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को तीर्थ दर्शन करा रही है सरकार.

◆ सरकार दे रही सभी धर्मों को सम्मान.


रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भारत आध्यात्मिक एवं धर्म परायण देश है. सभी धर्मों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ की गई है. झारखंड के वैसे सभी धर्मों के धर्मावलंबी जो आर्थिक रूप से कमजोर अथवा गरीब परिवार से आते हैं उन्हें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत देश के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों का दर्शन राज्य सरकार द्वारा कराया जा रहा है. इसी क्रम में झारखंड से कैलाश मानसरोवर की तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में प्रति तीर्थयात्री एक-एक लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई थी जिसे आज सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है. उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों के बीच अनुदान वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.

राज्य के 5 हजार से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि अब तक राज्य के 5 हजार से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ मिला है. राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को उनके आशा के अनुरूप तीर्थ दर्शन कराने का कार्य प्रतिबद्धता के साथ किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में लोक कल्याण परंपरा का इतिहास रहा है. राज्य सरकार इसी परंपरा को निभा रही है.

तीर्थ यात्रियों के हौसलों से ही भारत विश्व गुरु
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि कैलाश मानसरोवर की तीर्थ यात्रा से सकुशल लौटे तीर्थ यात्रियों से कहा कि आप सब सौभाग्यशाली हैं. आपने कैलाश मानसरोवर जैसी कठिन तीर्थ यात्रा को पूरा कर घर वापस आने का पुण्य काम किया है. उन्होंने कहा कि आप जैसे तीर्थ यात्रियों के हौसलों से ही भारत विश्व गुरु बन सकेगा. आपसे प्रेरित होकर और भी जो श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर जाने की इच्छा रखते हैं सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर अनुदान के रूप में आगे भी ₹1 लाख प्रति श्रद्धालु देने का कार्य करेगी.

सवा तीन करोड़ जनता को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि आप सभी लोग राज्य सरकार की नीति और जन कल्याणकारी योजनाओं का अपने अपने क्षेत्र में पूरा प्रचार-प्रसार करें और लोगों को जागरूक करें. आम जनता को राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले यह सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने उपस्थित तीर्थ यात्रियों सहित राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा झारखंड के पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है. झारखंड में ऐसे कई सांस्कृतिक धरोहर हैं जिन्हें विकसित करने से रोजगार सृजन की बड़ी संभावनाएं हैं. झारखंड में धार्मिक तीर्थ स्थल बहुत है. सभी धर्मों को सम्मान दिया जा रहा है. हर धर्म का तीर्थ स्थल झारखंड में है और वैसे पर्यटन को विकसित करना सरकार की प्राथमिकता रही है. राज्य सरकार चतरा जिला के इटखोरी में दुनिया मे सबसे बड़ा स्तूप बनाने का कार्य कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इटखोरी पहुंचे. विदेशी पर्यटक राज्य के पर्यटन स्थलों में आएंगे तो देश और राज्य में विदेशी मुद्रा का आवागमन होगा जिससे राज्य के साथ साथ देश भी आर्थिक रूप से मजबूत होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के पर्यटन स्थल जल्द ही दुनिया की मानचित्र में नजर आएगा राज्य सरकार इस और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.

विभिन्न धर्मावलंबी वर्ग के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
इस अवसर पर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार के गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी योजनाओं को गरीब तबके के लोगों तक प्रतिबद्धता के साथ पहुंचाया जा रहा है. राज्य के विभिन्न धर्मावलंबी वर्ग के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुवात की गई. समाज का हर व्यक्ति तीर्थ करना चाहता है परंतु बहुत से ऐसे लोग हैं जो गरीबी के कारण तीर्थ यात्रा जाने से वंचित रह जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया था कि कैलाश मानसरोवर यात्रा में जाने वाले तीर्थ यात्रियों को आर्थिक सहायता अनुदान राशि के रूप में एक एक लाख रुपये दिए जाएंगे. राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय को पर्यटन विभाग द्वारा अमलीजामा पहनाया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है कि आज हम तीर्थ यात्रियों को अनुदान राशि उपलब्ध करा पा रहे हैं. उन्होंने
तीर्थ यात्रियों सहित पूरे राज्य की जनता को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दासने कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा से लौटे तीर्थ यात्रियों में से सांकेतिक रूप से श्रीमती रीना बाजपेई (बोकारो), श्री अभय कुमार (रांची) श्रीमती कुंती देवी, (जमशेदपुर), श्री जय कुमार चौबे (जमशेदपुर), श्री श्रीकांत प्रसाद (जमशेदपुर), श्री स्वप्न चौधरी (जमशेदपुर), श्री सतीश कुमार (रांची), श्रीमती पूनम प्रसाद (रांची), श्री सुरेश कुमार अग्रवाल (मेदिनीनगर) श्रीमती सरोज देवी (मेदनीनगर) श्री जितेंद्र कुमार (खूंटी), श्री राजकुमार (रांची), श्री अनुज कुमार चौधरी (रांची), श्री महेंद्र कुमार अग्रवाल (धनबाद) श्री बद्रीनाथ दत्ता (दुमका) को एक-एक लाख रुपए की राशि का चेक सौंपा.

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के समक्ष खूंटी से कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा में गए श्री जितेंद्र कुमार एवं श्रीमती कुंती देवी ने तीर्थ यात्रा की यादों को साझा किया. श्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा अपने आप में एक बहुत ही गौरवशाली बात है. कैलाश मानसरोवर यात्रा से जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है. मुख्यमंत्री जी द्वारा किए जा रहे कार्य अनुकरणीय हैं. मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के नेतृत्व में गरीब तबके के तीर्थ यात्री आशा के अनुरूप तीर्थ यात्रा कर पा रहे हैं यह उनके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है. एक अन्य तीर्थयात्री धनबाद जिला के श्री महेंद्र कुमार अग्रवाल ने राज्य सरकार द्वारा दी गई ₹1 लाख की अनुदान राशि को वृद्धा आश्रम एवं दिव्यांग कल्याणार्थ दान देने की घोषणा की.

इस अवसर पर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव श्री राहुल शर्मा ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना एवं कैलाश मानसरोवर तीर्थ योजना से संबंधित जानकारी पर विस्तृत प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन निदेशक पर्यटन श्री संजीव कुमार बेसरा ने किया।

इस अवसर पर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी, पलामू सांसद श्री बीडी राम, विधायक श्री जयप्रकाश वर्मा, सचिव श्री राहुल शर्मा, निदेशक पर्यटन संजीव कुमार बेसरा, जेटीडीसी के जीएम श्री राजीव रंजन तथा विभिन्न जिलों से कैलाश मानसरोवर की तीर्थ यात्रा से लौटे तीर्थयात्री सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

लोक सेवा समिति की 28 वीं वर्षगांठ दिल्ली में


लोक सेवा समिति दिल्ली इकाई की बैठक अशोका पथ में आज 4.3.19 को संपन्न हुई , बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति सेवा की 28वा वर्षगांठ 16 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित करेगी, जिसमे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जो निम्न हैं:-
1. कार्यक्रम 28वा वर्षगांठ धार्मिक आदर्शों को समर्पित होगा
2.  झारखंड स्थापना दिवस नई दिल्ली में मनाई जाएगी।
3. धार्मिक आदर्शों, विभूतियों से तथा स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित "प्रेरणा" नमक स्मारिका का लोकार्पण।
4. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे विभूतियों को सम्मानित।
5. सर्व धर्म समभाव पर परिचर्चा संस्कृति कार्यक्रम आदि का आयोजन करने का फैसला लिया गया बैठक की अध्यक्षता चित्र दलाल ने की बैठक में मुख्य रूप से गूरू के. सी. रवी ,आलोक मिचिरी, नंदिनी शर्मा मोनिका दलाल , डॉक्टर नदीम डॉक्टर एसिडिटी, नौशाद खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

झारखंड बसपा के दो नेताओं पर गिरी गाज



रांची। बसपा सुप्रीमो मायावती ने वामसेफ के झारखंड प्रदेश संयोजक रघुराई राम और बसपा के गढ़वा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार गौतम को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त संलिप्त होने के कारण पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। यह जानकारी झारखंड बसपा के मीडिया प्रभारी जैनेंद्र कुमार ने दी है।

महाशिवरात्रि पर शिव की बारात निकाली


रांची। श्री सर्वेश्वरी महादेव मंदिर देवी मंडप रोड, रांची में शिव बारात निकाली गई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल मुख्य रूप से शामिल थे। इसके साथ ही शिव बारात में हजारों शिवभक्त साथ चल रहे थे। आयोजित शोभायात्रा में जीवंत झांकियां, झांकियां ढोल नगाड़ों के साथ विश्वनाथ मंदिर पिस्का मोड़ गई, जहां रात्रि भगवान शिव एवं पार्वती पूजा-आराधना विविधत रूप से संपन्न होगा।

श्री जायसवाल ने सभी शिवबारात में शामिल भक्तों को स्वागत एवं शुभकामना देते हुए कहा कि भगवान शिव की पूजा एवं बारात में शामिल होने से सभी कष्टों से निजात पाई जा सकती है। अगर भगवान शिवजी प्रसन्न जो जाएं तो मनुष्य के अंदर सभी प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं। लोककल्याण, सुख-समृद्धि एवं राज्य की खुशहाली की कामना की।

मौके पर मुख्य रूप से  विनोद कुमार साहू, मुकेश झा, सुमित कुमार, अनुज पटेल, लाल संजय नाथ शाहदेव, दिनेश गुप्ता, प्रवीण सिंह, अनिल गुप्ता,  नीरज कुमार श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अमरजीत, प्रेम, चिन्टू चैरसिया सहित काफी संख्या में शिवभक्त शामिल थे।

नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया जेके हैप्पी फीट स्कूल का उद्घाटन

 कहा,शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी

रांची।  राजधानी में अत्याधुनिक सुविधायुक्त प्ले स्कूल जेके हैप्पी फीट (जेके इंटरनेशनल स्कूल की इकाई) का शुभारंभ आज हुआ। राजधानी के लाईन टैंक रोड(चडरी) स्थित जेके हैप्पी फीट स्कूल का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि  किया।
इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देना जरूरी है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा देने की  दिशा में जेके इंटरनेशनल स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विभिन्न अवसरों पर जेके इंटरनेशनल स्कूल जाने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ। वहां का वातावरण और शिक्षण पद्धति देखकर उन्हें यह प्रतीत हुआ कि सचमुच जेके इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई इबारत लिखने की ओर अग्रसर हो रहा है। श्री सिंह ने स्कूल के बच्चों व स्कूल के बैंड टीम के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने जेके हैप्पी फीट स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की। 
मौके पर जेके इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. रामइकबाल सिंह व स्कूुल के चेयरपर्सन जितेन्द्र सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया।  श्री सिंह ने बताया कि जेके हैप्पी फीट स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी प्रकार की शैक्षणिक सामग्री व खेलकूद के अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। यहां प्री प्राईमरी, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी से लेकर कक्षा चार तक के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था है। स्कूल के उद्घाटन के पूर्व मां शारदे की पूजा-अर्चना की गई।
स्कूल का ध्वजारोहण किया गया। पुलवामा के शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। उद्घाटन समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।  इस अवसर पर डॉ. आरके राय, सबलू मुंडा, हाजी उमर, सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

रविवार, 3 मार्च 2019

इंकलाब विकास दल का एक दिवसीय कार्यक्रम सम्मेलन सह जनसभा


भारत का संविधान खतरे में है. गुर्जर


रांची हरमू मैदान में इंकलाब विकास दल का एक विशाल एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनसभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया. इस सभा को संबोधित करते हुए इंकलाब विकास दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने कहा कि या पार्टी 2005 से देश में लोकतंत्र को बचाने का काम कर रही है देश की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कर रहे हैं हमारी पार्टी पूरे देश के 15 राज्यों में है भारत का संविधान खतरे में है उन्होंने कहा कि उसको बचाने के लिए निकला विकास दल प्रयास कर रही है गुर्जर ने कहा कि जनता का योगदान इस संघर्ष में जरूरी है अभी सरकार सत्ता में रहकर गैर संवैधानिक काम कर रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंकलाब विकास दल के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज खान ने कहा कि इंकलाब विकास दल के नीति सिद्धांत को लेकर झारखंड के हजारों लोग इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता बची रहे इसके लिए हमारी पार्टी लगातार प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी देश हित में काम करती है उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को लेकर इंकलाब विकास दल चलेगी.   इस मौके पर हजारों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर इंकलाब विकास दल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष साधु राय ने कहा कि देश की हालात अभी जो है उसमें देश के हर नागरिक को आपस में एक होकर मंथन करना चाहिए इस मौके पर इंकलाब विकास दल के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल ने कहा कि हमारी पार्टी सभी वर्गों को लेकर चलने में कामयाबी समझती है . इस मौके पर फिरोज अंसारी अनुल खान कुमार संजय कुमार राहुल मोहम्मद हफीज मुबारक अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे

नारी शक्ति के स्वावलंबन से समृद्ध होगा झारखंडः रघुवर दास

नारी शक्ति को राज्य की शक्ति बनाना है
मानव संसाधन को दक्ष करना सरकार का लक्ष्य
पलायन रोकना हमारी प्राथमिकता


जमशेदपुर। राज्य की महिलाओं और बच्चों में अपार क्षमता है। यहां की महिलाएं और बच्चियां अपनी शक्ति को पहचाने। आप को ही हमें राज्य की शक्ति बनाना है, क्योंकि जब आप स्वावलंबी होंगी तो झारखंड समृद्ध और स्वावलंबी होगा। राज्य की अर्थव्यवस्था व्यवस्था को भी आप से मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री की भी यही सोच है कि अगर किसी भी देश या राज्य को आगे बढ़ाना है तो नारी शक्ति को आगे बढ़ाना होगा। इस मूलमंत्र को आत्मसात कर राज्य सरकार दक्षता प्राप्त मानव संसाधन तैयार करने में जुटी है। खादी ग्राम उद्योग बोर्ड, कल्याण विभाग, दीनदयाल कौशल योजना, स्किल इंडिया और ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से युवाओं, महिलाओं वबच्चियों को हुनरमंद बनाया जा रहा है ताकि झारखण्ड का यह मानव संसाधन आर्थिक स्वालंबन की ओर अग्रसर हो सके। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कही। श्री दास शनिवार को जमशेदपुर में सिलाई खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित सिलाई, कढ़ाई, प्रशिक्षण एवं मशीन वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पलायन रोकना है हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड से लोग काम की तलाश में पलायन करते हैं, इसमें बच्चियां भी शामिल रहती हैं। जहां काम के दौरान उनका शारीरिक और मानसिक शोषण भी होता है। सरकार का लक्ष्य है पलायन रुके। इस निमित्त राज्य की बच्चियों को खासकर आदिवासी व दलित समाज की बच्चियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से आच्छादित किया जा रहा है। रांची में 16 करोड़ की लागत से कौशल कॉलेज का उद्घाटन हुआ। जहां 350 बच्चियां विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण ले स्वावलंबन की ओर अग्रसर होंगी। इनमें 80% बच्चियां आदिवासी और दलित समाज से आती हैं। कपड़ा उद्योग में कई प्रशिक्षण प्राप्त बच्चियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

अतिरिक्त आय हेतु स्कूल का ड्रेस बनाएंगी महिलाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे करीब 40 लाख बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म का निर्माण भी अब प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के जरिए कराया जाएगा। ताकि नारी शक्ति के लिए अतिरिक्त आमदनी की व्यवस्था हो सके। आज वितरित की जा रही सिलाई मशीन का उपयोग आप इस दिशा में कर सकेंगी। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं अपना व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए मुद्रा योजना के तहत बैंक से लोन ले सकती हैं। इस कार्य में सरकार आपकी मदद को तत्पर है।

हुनर की मांग पूरी दुनिया में, युवा पीढ़ी हुनरमंद बने
श्री रघुवर दास ने बताया कि हुनर की मांग पूरी दुनिया में है। इस निमित्त राज्य की युवा पीढ़ी को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बनाना भी सरकार का लक्ष्य है। गरीब होने की सोच को बदलना होगा। सुखी संपन्न होने के लिए आपको डिग्री के साथ साथ हुनरमंद होना भी जरूरी है। रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में आप खुद अपने पैरों पर खड़ा हो आर्थिक स्वालंबन का मार्ग प्रशस्त कर सके।

इस अवसर पर खादी ग्राम बोर्ड बोर्ड के सलाहकार श्री जोगेश मल्होत्रा, खादी ग्राम बोर्ड के सदस्य श्री कुलवंत सिंह बंटी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राणा, संजीव सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा व अन्य उपस्थित थे।

रांची की प्रिया जायसवाल को मिसेज एलिगेंट का खिताब


* बिझार ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता


रांची । बिझार (बिहार-झारखंड) ब्यूटी पेजेंट की ओर से 2 मार्च को पटना में आयोजित मिसेज  इंडिया प्रतियोगिता में प्रतिभागी रांची निवासी प्रिया जायसवाल को मिसेज एलिगेंट 2019 के खिताब से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड से एकमात्र प्रतिभागी प्रिया जायसवाल ने कड़ी प्रतिस्पर्द्धा में यह पुरस्कार हासिल की। मिसेज इंडिया प्रतियोगिता के ऑडिशन में झारखंड की राजधानी रांची निवासी प्रिया जायसवाल शामिल हुई थी। पटना स्थित होटल लेमन ट्री में आयोजित ऑडिशन प्रतियोगिता में जज के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झिंगानिया शामिल थीं। इस संबंध में श्रीमती जायसवाल के पति प्रवीण जायसवाल ने बताया कि पेशे से ब्यूटीशियन प्रिया मिसेज इंडिया के ऑडिशन में शामिल होने वाली झारखंड की एकमात्र प्रतिभागी थी। प्रिया की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर उनके परिजन व इष्ट मित्रों ने बधाई दी है।

शनिवार, 2 मार्च 2019

राहुल गांधी ने सुनी व्‍यवसायियों की समस्‍याएं, कहा हर समस्‍या का करेंगे समाधान



रांची। कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार झारखंड दौरे पर आये राहुल गांधी ने झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों से शनिवार को मुलाकात की। ये मुलाकातें वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय की पहल पर हुईं । राहुल से मिलनेवाले चैंबर के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व चैंबर अध्‍यक्ष दीपक मारु ने किया। दीपक मारु ने बताया कि हाल में दिनों में बिजली के रेट में बढ़ोत्‍तरी समेत कई अन्‍य समस्‍याओं से व्‍यवसायी परेशान हैं। उनकी बातें सुनने के बाद राहुल गांधी ने चैंबर को भरोसा दिलाया कि राज्‍य में कांग्रेस की सरकार बनी तो व्‍यापार सुगम बने इसकी हर संभव कोशिश होगी और व्‍यवसायियों को इंस्‍पेक्‍टर राज से छुटकारा दिलाया जायेगा। राहुल से मिलनेवाले व्‍यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल में एसके अग्रवाल, विनय अग्रवाल, भानु प्रताप सिंह, दिनेश प्रसाद साहू और निरंजन शर्मा के नाम शामिल हैं।
अन्‍य समुदायों के लोगों से भी मिले राहुल
राहुल गांधी ने व्‍यवसायियों के अलावा समाज के अन्‍य समुदाय के लोगों से भी शनिवार को मुलाकात की। उनसे मुसलमान, ईसाई और सरना समाज का प्रतिनिधिमंडल भी शनिवार को मिला। राहुल से मिलनेवाले मुस्‍लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व कारी जान मोहम्‍मद रिजवी ने किया। उनके साथ मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी, डॉ माजीद आलम, मंजूर अहमद अंसारी, अकील उर रहमान और एस अली शामिल थे। मुसलमानों ने उन्‍हें बताया कि भाजपा के शासनकाल में मुसलमानों पर अत्‍याचार बढ़ा है। झारखंड में मॉब लिचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। राहुल गांधी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्‍वस्‍त किया कि मुस्‍लिम समुदाय की हर समस्‍या दूर की जायेगी। वहीं राहुल से ईसाई समाज का प्रतिनिधिमंडल ऑल चर्चेज कमिटी के प्रेसिडेंट फादर थियोडोर टोप्‍पो के नेतृत्‍व में मिला। प्रतिनिधिमंडल में पीसी मुर्मू, रतन तिर्की, दयामनी बारला, प्रभाकर तिर्की और वासवी किड़ो शामिल थीं। इसी तरह केंद्रीय सरना समाज के प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सरना समिति के अध्‍यक्ष अजय तिर्की, आदिवासी जन परिषद के अध्‍यक्ष प्रेम शाही मुंडा, आदिवासी सरना सभा के महासचिव वीरेंद्र भगत, आदिवासी लोहरा समाज के अभय भुतकुंवर, बेदिया विकास परिषद के जीतनाथ बेदिया और मुखिया संघ के अध्‍यक्ष सोमनाथ मुंडा के नाम शामिल हैं। इस मुलाकात के लिए पहल पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने की।       

झारखंड में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की फिर उठने लगी मांग


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  गुलाबी गैंग फूंकेगा आंदोलन का बिगुल


रांची।  झारखंड में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन के स्वर उभरने लगे हैं। विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से शराबबंदी लागू करने की मांग उठने लगी है। महिला हितों के संरक्षण के लिए संघर्षरत शहर की सामाजिक संस्था नारी शक्ति सेना(गुलाबी गैंग) की अध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि झारखंड में पूर्ण शराबबंदी की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही है। राज्य की राज्यपाल व मुख्यमंत्री को इस संबंध में पूर्व में ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन  इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू होने से वहां सामाजिक परिवर्तन की बयार बह रही है। वहां समाज स्वच्छ व स्वस्थ हो रहा है। सामाजिक समृद्धि आ रही है। इसके विपरीत झारखंड में शराब के कारण सामाजिक विकृतियां बढ़ रही है। यहां का सामाजिक विकास अवरूद्ध हो रहा है। शराब क ी वजह से असमय  महिलाएं अपना परिजन खोने को विवश हैं। इस संबंध में  गुलाबी गैंग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के दिन सरकार को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा  कि झारखंड सरकार द्वारा राज्य में शराब की बिक्री को बढ़ावा दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य सरकार का यह निर्णय जनहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार शराब दुकानें खोलने के निर्णय को अविलंब वापस ले।  शराब की वजह से राज्य में अपराध व दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। इसे रोकने की दिशा में सरकार को ठोस पहल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में शामिल कई मंत्रियों ने भी शराबबंदी की मांग को लेकर सरकार से आग्रह किया है।

राहुल गांधी के दौरे से सत्ता पक्ष भयभीतः शशि भूषण राय


 

 रांची।  राजधानी के मोरहाबादी मैदान में हुए परिवर्तन उलगुलान रैली पर प्रतिक्रया देते हुए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव शशि भूषण राय ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जनता के द्वारा मिले अपार समर्थन से सत्ता पक्ष के लोग भयभीत हो गए हैं। रैली में जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष ने जनता से जुड़े विषय पर बात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अच्छे दिन के झूठे वायदे को याद दिलाया, इससे भाजपा के पास कोई जवाब नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि परिवर्तन उलगुलान रैली में राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों की जमीन की रक्षा करने के लिये हम ट्राईबल बिल और पेसा कानून लाये थे। जल, जंगल, जमीन आदिवासियों की है और कांग्रेस इसकी रक्षा हमेशा करेगा।
मोरहाबादी मैदान में राहुल गांधी की रैली में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस उलगुलान परिवर्तन रैली में उपस्थित भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि झारखण्ड राज्य वास्तव में परिवर्तन की दहलीज पर  खड़ा हो गया है। इसके पूर्व
बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर शशि भूषण राय और प्रोफेसर विनोद सिंह को प्रदेश कांग्रेस के तरफ़ से प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी मिली थी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर का बना खाना खाया। उन्होने विधायक दल नेता आलमगीर आलम के घर से बना बिरयानी उन्हें काफ़ी पसंद आया और श्री गांधी ने परिवार के लोगों और विशेष कर श्रीमती आलम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
श्री राय ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के यात्रा ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थक को सक्रिय कर दिया है। उनके दौरे से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।  जिसका आगामी चुनावों में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का एक ऐतिहासिक दौरा सफल रहा।

बिजली वितरण व्यवस्था के निजीकरण का पुरजोर विरोध

 रांची । झारखंड ऊर्जा श्रमिक संघ ने जमशेदपुर व रांची में बिजली वितरण व्यवस्था को निजी हाथों में दिए जाने के झारखंड ऊर्जा विकास निगम प्रबंध समिति के उस निर्णय का पुरजोर विरोध किया है, जिसमें रांची व जमशेदपुर को निजी कंपनी के द्वारा बिजली वितरण कराया जाना है। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि निगम बनने के बाद ऊर्जा निगम प्रबंध समिति द्वारा इस तरह के कई निर्णय आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से कराए जाने का लिया गया है,  जो पूरी तरह फेल रही ।जितने भी आउटसोर्सिंग कंपनियां अलग अलग कार्यों के लिए रखी गई, वह पूरी तरह फेल है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण मैन पावर का है, जहां कर्मियों को आठ महीने से भुगतान नहीं हो पा रहा और वहीं राज्य के अलग अलग एरिया बोर्ड में एजेंसी नियुक्त किए जाने से निगम को भी लगातार करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है !
उन्होंने कहा कि निगम के इस निर्णय से प्रतीत होता है कि जिन अधिकारियों के ऊपर पूरी जवाबदेही है, बिजली वितरण सुचारू रूप से चलाये जाने का, वह अपनी जवाबदेही निभा पाने में पूरी तरह विफल रहे हैं और अपनी कमियां छुपाने के लिए इस तरह का निर्णय लेकर अपने को बचाने का प्रयास कर रहे हैं ।
अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री इस विभाग के मंत्री भी हैं, वह खुद निगम की ओर से लिए गए आउट सोर्सिंग निर्णय जिसमें मीटर रीडिंग , मैन पावर और इससे संबंधित जो भी निर्णय लिये गये उसकी समीक्षा करें तो सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
अजय राय ने कहा कि पूर्व में भी एनटीपीसी के साथ जो ज्वाइंट वेंचर पीटीपीएस के लिए हुआ है और जिन शर्तो के साथ इकरारनामा हुआ, उसे क्रियान्वित नही किया जा रहा है , इसकी भी जांच होनी चाहिए।

निर्मला कॉन्वेंट में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला


रांची।  निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल एदलहातू रांची में अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से  दिनांक 26 फरवरी को एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के लगभग सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन के उपलक्ष में विद्यालय के विद्यार्थियों ने नाट्य कला के माध्यम से लोगों को कई संदेश दिए, कई प्रकार का नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने बताया कि व्यक्ति की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें । मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने कहा कि अगर हमारे द्वारा फैलाए गए गंदगी को कोई निरक्षर व्यक्ति साफ करता है तो यह हमारी नैतिकता के खिलाफ है अतः हमें स्वयं ही व्यर्थ पदार्थों को उचित स्थान अर्थात कूड़ेदान में डालना चाहिए। मौके पर विद्यालय के सचिव श्रीमती सीमा शर्मा शिक्षक, गोपाल चंद्र दास, सुधीर सिंह, अनिमा एक्का, किरण कुमारी, रेखा कुमारी सहित विद्यालय के सभी स्टूडेंट्स उपस्थित थे ।

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...