यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने लिया स्वच्छता का संकल्प


* स्वच्छता आधारित संस्कृति विकसित करने की जरूरत : डॉ.रोमी झा

रांची। राजधानी के अरगोड़ा क्षेत्र अंतर्गत पिपरटोली स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। छात्रों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। स्कूल की प्राचार्य डॉ.रोमी झा ने स्वच्छता संकल्प दुहराया। डॉ. झा ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। हमें समाज में स्वच्छता आधारित जन संस्कृति विकसित करने की जरूरत है। स्वच्छता से आम जनजीवन में नयी ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि सशक्त राष्ट्र निर्माण में स्वच्छता मिशन की अहम भूमिका है। स्वच्छता के प्रति व्यक्तिगत और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन ही गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर छात्रों ने स्कूल परिसर व आसपास के इलाकों में साफ-सफाई की। घर व आसपास सहित स्कूल को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। मौके पर शिक्षक विनीत राज,मनोज कुमार, नंदिनी झा,डीके राय,चंदन कुमार, मिस जेनिथ, मिस क्लारा सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हास्य-व्यंग्यः ऑपरेशन कमल का प्रीपेड मोड लॉंच

  सूरत और इंदौर की परिघटना गर्मागर्म बहस का विषय बना हुआ है। यह सिर्फ एक प्रयोग है। आनेवाले समय में यह व्यापक रूप ले सकता है। 2014 के बाद ऑप...