रांची। जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल की और से नेशनल लेवल टैलेंट सर्च- परीक्षा, पिछले 7 वर्षो से नेशनल लेवल में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए कराया जा रहा है,जिसमे छात्र-छात्राओं को छात्रवृति दी जाती है I प्रवक्ता निशांत मोदी ने बताया की भाग लेने वाले विद्यार्थियों को "सर्टिफिकेट ऑफ़ अप्प्रेसिअशन " से नवाज़ा गया जिसे उनका मनोबल बढ़ेगा I
जेसीआई रांची ने इस साल यह परीक्षा 2 विद्यालयों में कराया
मनन विद्या,बूटी मोड़
डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल,बरियातू
जेसीआई रांची ने विद्यार्थीयों के लिए परीक्षा पूरी तरह से निःशुल्क रखी.
परीक्षा को सुचारू रूप से कराने में राकेश जैन , सौरभ शाह,नीततीं मोदी,रौनक ,अभिषेक मोदी,गौरव अग्रवाल,अमित खोवाल,सिद्धार्थ जैसवाल,अंकित मोदी,कौशल मुरारका,ऋषब सिंघानिया ,अविकल,विवेक आदि का योगदान रहा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें