रांची। जेसीआई रांची के सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव 2019 के लिए संस्था ने कॉमर्स हाउस,शारदा बाबू लेन में एक कार्यालय का उद्घाटन किया।
एक्सपो के मीडिया प्रभारी जेसी वरुण जालान ने जानकारी दी की प्रतिदिन पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस कार्यालय में एक्सपो की बेहतरी के लिए एकत्रित होकर योजना बनायेंगे । श्री जालान ने बताया की एक्सपो में 300 से भी ज्यादा स्टाल लगेंगे और अब तक ६५ % स्टाल की बुकिंग हो भी चुकी है ।
२० से २४ सितम्बर होने वाले इस एक्सपो में अफगानिस्तान के ड्राई-फ्रूट और केसर से लेकर टर्की की चमचमाती डेकोरेटिव लाइट तक मिलेगी । ऑटोमोबाइल के भी सभी बड़े ब्रांड के स्टाल लग रहे है ।
महिला उद्यमियों के लिए अलग से पिंक हेन्गेर भी बनाया जा रहा है।
इस साल "प्राइड ऑफ़ कैपिटल " नामक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे सेक्टर वाइज जैसे कपड़ा व्यापारी,ज्वेलर्स,रेस्टुरेंट आदि सभी सेक्टरों मे किसी एक को ये "प्राइड ऑफ़ कैपिटल " ख़िताब सेक्टर वाइज दिया जायेगा, जिसका चयन ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से होगा।
बच्चो के लिए फन गोला नामक एम्यूजमेंट पार्क जिसमे विभिन आधुनिक झूलों का प्रबंध किया जा रहा हैं।
इस साल एंट्री कूपन का शुल्क मात्र 10 रू रखा गया है जिसमे सभी कूपन धारक को रांची शहर के प्रसिद्ध लगभक 48 प्रतिष्ठान एवं रेस्तरां के डिस्काउंट कूपन मिलेंगे ।
एक्सपो को बिलकुल नए रूप में पेश करने की तैयारी की जा रही है और साज-सज्जा पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है।
कार्यालय उद्घाटन में संस्था के सभी पूर्व अध्यक्ष , एक्सपो संचालक निखिल मोदी , प्रतिक जैन, राकेश जैन, सौरभ शाह, दीपक अगरवाल,सिद्धार्थ जैसवाल,अभिनव मंत्री, अभिषेक केडिया,अनूप अग्रवाल, आनंद धानुका, पंकज साबू,निखिल मोदी,गौरव अगरवाल,विक्रम चौधरी,अमित खोवाल,निशांत मोदी ,सुशिल केडिया,आनंद धानुका, राकेश मुरारका विमल जेजानी, संजीव तुलसियान रोबिन गुप्ता,नारायण मुरारका,प्रभाष जैन आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें